कार्तिक मास में तुलसी पूजा और दीये जलाने का क्या है महत्व…
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने में तुलसी की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण है. 29 अक्टूबर से कार्तिक महीने शुरू होगा. कार्तिक महीने में भगवान श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, साथ ही तुलसी की पूजा भी की जाती है. यह महीना श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है. इसलिए तुलसी पूजा इस महीने की शुरुआत से ही शुरू हो जाती है. तो आइए जानते है कि, पूजा तुलसी पूजन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें….
कार्तिक माह में तुलसी पूजन का महत्व
कार्तिक मास तुलसी की पूजा के लिए विशेष है. इस माह धन-धान्य में वृद्धि होती है और आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. हर दिन तुलसी पर जल और दीपक या दिया जलाना चाहिए.
कार्तिक महीने में तुलसी पर जल लगाना और देसी घी या तेल का दीपक जलाना अनिवार्य है. माना जाता है कि भगवान विष्णु तुलसी के हृदय में शालिग्राम की तरह निवास करते हैं. इसलिए दीपदान दान भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
यदि आपके घर में तुलासी का पेड़ है, तो आपके घर में मां लक्ष्मी का निवास है. कार्तिक मास में तुलसी जी की विशेष आराधना की जाती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी पूजन करने से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
कार्तिक मास में तुलसी पूजन करने से घर में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है और घर में सुख शांति भी बनी रहती है.
तुलसी पूजन के लिए अपनाएं ये तरीके
– कार्तिक महीने में हर सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं
– तुलसी को जल दें
– सिन्दूर और फूल लगाएं
– दीया और अगरबत्ती जलाएं
– तुलसी स्तोत्र का जाप करें और पूजा करें
– तुलसी के बीजों से बनाई गई एक माला भी पहनने की सलाह दी जाती है