ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर लेकर मां के लिए एंबुलेंस का इंतजार करता रहा बेटा
यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है और मरीज पस्त है। ताजा मामला बीती रात यूपी के आगरा का है। आगरा के मेडिकल कालेज में लापारवाही का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी मां का यूरिन बैग हाथो में लिए और ऑक्सीजन सेलेंडर कंधों पर लादे घंटों एंबुलेंस का इंतजार करता रहा। यहां के एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बीमार मां का इलाज कराने आए उसके बेटे को कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर खड़ा रहना पड़ा।
ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था
सिलेंडर का कनेक्शन पास में खड़ी बुजुर्ग मां के मास्क में लगा हुआ था और दोनों मां-बेटे वहां एम्बुलेंस के इंतजार में खड़े थे। घंटों तक इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस नहीं आई। रुनकता की रहने वाली अंगूरी देवी को सांस फूलने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। ऑक्सीजन लगाने के बाद वार्ड में शिफ्ट करने के लिए उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया गया, क्योंकि वार्ड काफी दूर था।
Also Read : जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज
वार्ड में शिफ्ट करने के लिए बीमार मां के साथ बेटा ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर रखकर घंटों बाहर एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। लेकिन, एम्बुलेंस नहीं आई। घंटों तक इंतजार करने के बाद भी ऐम्बुलेंस के नहीं आने पर तेज धूप और गर्मी के कारण बुजुर्ग अंगूरी देवी की तबियत फिर बिगड़ने लगी। मरीज की तबीयत बिगड़ने पर बेटे ने बीमार मां को पिर से इमर्जेंसी में भर्ती कराया।
अफसरों और मंत्रियों के दौरे लगातार हो रहते हैं
आपको बता दें कि आगरा के एसएन अस्पताल को यूपी सरकार एम्स की तर्ज पर विकसित करने का एलान कर चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और मंत्रियों के दौरे लगातार हो रहते हैं। मीडिया में खबर आने के बाद मेडिकल प्रशासन इस पूरे मामले में जांच की बात कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और लापरवाही के आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)