भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी टी20 में महामुकाला 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दोनों देशो के पूर्व खिलाडी व क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी अपनी राय दी, भारत के पूर्व बाये हाथ के ओपनर गौतम गंभीर का यह मानना है कि भारत को पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के खिलाफ तेज़ी के साथ रन बनाना चाहिए कर आक्रामक बल्लेबाज़ी करनी चाहिए जहां उनके खिफाल लगातार बॉउंड्रीस लगा के रन बनाए जा सकते है
गौतम ने एक शो में कहा कि हमें विकेट बचा के नहीं बल्कि हमें आक्रामक रूप से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही कहा कि कहा अगर आप विकेट बचने की सोच के साथ खेलेंगे तो बैकलिफ्ट[, फुटवर्क छोटा हो जायेगा और इस सोच के साथ T20 को नहीं खेला जाता उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के चलते एशिया कप नहीं खेला था लेकिन जब उन्होंने जब पिछला वर्ल्ड कप T20 खेला था तो भारत के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाज़ी के साथ पहलीबार भारत को किसी भी वर्ल्ड के मैच में पहली बार जीत दिलाई थी
गंभीर ने साथ ही कहा कि इस बार टीम के शीर्ष बल्लेबाज़ शाहीन का सामना करेंगे और तेज़ी के साथ रन भी बनाएंगे, भारतीय टीम की नजर 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 15 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी।