क्या होता हैं UPI aur PPI, क्या हैं दोनों में अंतर
एक वक्त हुआ करता था जब हम दुकान या सब्जीवाले के पास कोई सामान खरीदने जाते थे तो खुल्ले पैसों की वजह से कितनी परेशानी होती थी. अगर दुकान वाले खुल्ले पैसे वापस करने पड़ते थे तो वो बोलता था की आप टॉफी या फिर कुछ और ले लो, चेंज नहीं है. कई बार तो इन चीजों को लेकर बहस भी हो जाती थी.
डिजिटलीकरण से हुई चीज़ें आसान
लेकिन जबसे डिजिटल पेमेंट के विकल्प आए हैं ये सब तो जैसे बंद ही हो गया है. अगर आपने 11 रुपये का कोई सामान खरीदा है, तो आप डिजिटल पेमेंट की मदद से पूरे 11 रुपये का भुगतान कर सकते हैं ना तो आपको दो 10 के नोट के साथ 1 रुपये का खुल्ला देने की चिंता होगी, और ना ही दुकानदार को दो 10 के नोट मिलने पर 9 रुपये का चेंज लौटाने की कवायद. इससे जिंदगी बहुत आसान हो गई हैं और यह सब मुमकिन हो पाया है PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) और UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) की मदद से. ऐसे में हमारे मन में ये सवाल जरूर आता हैं की ये PPI और UPI में क्या अंतर है तो आइए जानते हैं कि PPI और UPI में क्या अंतर है और इनका कहां और कैसे इस्तेमाल होता है.
PPI क्या है और कहां होता है इसका इस्तेमाल
PPI असल में एक ऐसा पेमेंट सिस्टम होता है, जिसमें आप पहले से डाले गए पैसे के जरिए कोई सामान या सर्विस खरीदते हैं या फिर फंड ट्रांसफर करते हैं. PPI सिस्टम अमूमन 3 तरह का होता है. क्लोज्ड, सेमी-क्लोज्ड और ओपन सिस्टम.
क्लोज्ड सिस्टम का मतलब है कि इन PPI का इस्तेमाल उन्हीं जगहों पर हो सकता है, जो इन्हें जारी करते हैं जैसे की मेट्रो कार्ड या फिर टोकन.
PPI के बिल्कुल उल्टा UPI-
क्लोज्ड PPI का उपयोग कई सेवाओं के लिए किया जा सकता है लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें होती हैं.
ओपन PPI का यूज हर जगह हो सकता है, जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है. इस तरह के PPI के दायरे में डेबिट और क्रेडिट कार्ड आते हैं. इनसे आप तकरीबन हर सर्विस खरीद सकते हैं. हालांकि, अन्य दो PPI के उलट इन्हें सिर्फ RBI ही जारी कर सकता है.
कैसे और कहां होता है UPI का इस्तेमाल
UPI एक मोबाइल पेमेंट सिस्टम है. आज के समय में जिसका बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं. इसमें आप एक अकाउंट से दूसरे में तुरंत पैसे भेज सकते हैं बिना किसी परेशानी के और इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा देने की भी जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि UPI सिस्टम काफी ज्यादा फास्ट है और इसमें पेमेंट कुछ सेकंड्स में ही हो जाता है. इसमें ज्यादा तकनीकी चीज़ें समझने की जरूरत नहीं होती है तो यूजर इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाता हैं
साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, भारत में नही लगेगा सूतक
आइए अब आपको बताते हैं की PPI और UPI में क्या अंतर होता है –
PPI में सिर्फ भुगतान कर सकते हैं, लेकिन UPI में पैसे लेने की सुविधा भी मिलती है.
UPI में आप कई बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं. PPI एक ही अकाउंट तक सीमित होती है.
PPI की तुलना में UPI कहीं अधिक पेमेंट ऑप्शन देता है. कोई शुल्क भी नहीं लगता.
UPI में PPI के मुकाबले आपको पेमेंट की लिमिट भी काफी अधिक मिलती है.
Written BY _ Harsh Srivastava