WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह, हरियाणा लाबी को झटका
संजय सिंह ने हरियाणा लॉबी को बुरी तरह हराया
नई दिल्ली: देश में पिछले 11 महीनों से विवादित रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को 12 साल बाद आज चुनाव हुआ. आज हुए चुनाव के परिणाम के बाद WFI को नया अध्यक्ष मिल गया है .बताया जा रहा है कि पिछली बॉडी में जॉइंट सेक्रेटरी रहे संजय सिंह को इसमें भारी जीत मिली है.कुश्ती संघ के चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी संजय सिंह ने हरियाणा लॉबी को बुरी तरह हराया. उन्हें 48 में 40 वोट मिले. दूसरी ओर हरियाणा लॉबी आठ वोटों तक सिमट गई. आज हुई वोटिंग से पहले हुई मीटिंग में उनके नाम पर सहमति बनी. आपको बता दें कि संजय सिंह के समर्थक देश के सभी राज्यों में है.
गौरतलब है कि आज सुबह 11 बजे हुई मीटिंग में बॉडी के पदाधिकारियों के लिए वोटिंग हुई. वोटों की गिनती दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई. गिनती पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष और सदस्यों के नाम का ऐलान हुआ. इसमें संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया है.
राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पदाधिकारी चुनते हैं अध्यक्ष
आपको बता दें कि WFI के पदाधिकारियों का चुनाव जनरल काउंसिल की बैठक में होता है. चुनाव में फेडरेशन से एफिलिएडेट एसोसिएशन के पदाधिकारी वोट डालते हैं. हर स्टेट फेडरेशन से प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी यानी दो वोट होते हैं. दिल्ली से दो और बाकी केंद्रशासित प्रदेश के एक-एक वोट होते हैं.
अगर एक पद के लिए एक से ज्यादा दावेदार हैं, तो ही वोटिंग होती है. ऐसा न हो, तो पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए जाते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा था फैसला-
22 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटते हुए चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं. फिर 10 दिन पहले 9 दिसंबर को निर्वाचन अधिकारी रिटायर्ड जस्टिस एमएम कुमार के कार्यालय ने चुनाव का शेड्यूल जारी किया और कहा- ‘मतदान, मतगणना और नतीजों की घोषणा एक ही दिन होगी.
हाई कोर्ट के स्टे के बाद प्रक्रिया रुकी-
रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव 12 अगस्त को होने थे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन (HWA) की याचिका पर चुनावी प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया था.
ज्ञानवापी-शृंगार गौरी विवाद : एएसआई की सर्वे रिपोर्ट पर अब तीन जनवरी को होगी सुनवाई
आखिर चुनाव की नौबत क्यों?
गौरतलब है कि जनवरी-फरवरी में कुछ महिला पहलवानों ने WFI के तत्कालीन अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए. इन आरोपों के बाद विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट सहित देश के टॉप रेसलर अध्यक्ष को हटाने की मांग पर धरना-प्रदर्शन करने लगे.
विवाद के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने WFI को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी बनाकर उसे WFI के नए पदाधिकारियों के चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंप दी.