West Bengal Violence: अंतिम चरण के मतदान में बंगाल में भड़की हिंसा, तालाब में फेंकी ईवीएम…

0

West Bengal Violence: आज देश में सातवें व अंतिम चरण के मतदान किए जा रहे है, जिसमें देश की 57 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में अचानक भीड़ भडक गयी और नाराज़ भीड़ ने मतदान केंद्र में घुसकर एक EVM को उठा कर पास के तालाब में फेंक दिया, जिससे मतदान बंद हो गया. यह घटना तब हुई थी जब मतदाताओं को पोलिंग बूथ में जाने की अनुमति नहीं दी गई. इस बात से स्थानीय लोग गुस्सा हो गए और जबरन मतदान केंद्रों में घुस गए. उन्होंने EVM को तालाब में फेंक दिया. इसका वीडियो बहुत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि, यह हिंसा बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में भड़की है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. आज सुबह यहां हिंसा भड़की थी. यह हिंसा भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप के बाद भड़की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हिंसा में आईएसएफ के कई सदस्य घायल हो गए हैं, इलाके में देसी बम मिलने से हालात और खराब हो गए हैं।.

भेजी गई नई ईवीएम

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने (पूर्व में ट्विटर पर) बताया कि, ”आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और दस्तावेज लूट लिए गए. 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया. उन्होंने जानकारी दी कि अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई और कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं बाकी सभी छह बूथों में बिना किसी बाधा के मतदान कराए जा रहे हैं और सेक्टर अधिकारी को नए कागजात और ईवीएम दिलाए जा रहे हैं. ”

बंगाल में 9 सीटों पर मतदान जारी

आम चुनाव के सातवें चरण में बंगाल की 9 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीट मतदान हो रहे हैं. इन 9 सीटों में बशीरहाट, जयनगर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, दमदम, बारासात, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट शामिल है.

Also Read: मई माह में भीषण गर्मी ने ली 46 की जान, जून के साथ आई राहत की खबर … 

नहीं थम रही हिंसा

यह कोई पहली बार नहीं है जब मतदान के दौरान बंगाल में हिंसा को अंजाम दिया गया है, बल्कि पंचायत चुनाव में भी तालाब में ईवीएम फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था. गौरतलब है कि राज्य में पिछले साल हुए पंचायत चुनाव के दौरान कुछ स्थानों पर बदमाशों ने मतपेटी को पानी में फेंक दिया था।डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने इस मामले में कहा, ‘मुझे लगता है कि चुनाव आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है कि यह एक नकली ईवीएम थी. हालांकि मैंने कोई जानकारी नहीं प्राप्त की है. पश्चिम बंगाल के लोगों से मैं अपील करता हूं कि आज आपका समय इस जनविरोधी सरकार को करारा जवाब देने का है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More