West Bengal की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुईं घायल, अस्पताल में भर्ती
टीएमसी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, बताया कि सिर में लगी है गहरी चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं. तृणमूल कांग्रेस की ने तस्वीरें जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. टीएमसी ने बताया कि उनकी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है. तस्वीर में ममता के सिर में गहरी चोट दिखाई दे रही है और उनके सिर से खून भी निकल रहा है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जता रहा है कि ममता बनर्जी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read : Yuva Mahakumbh में अजय राय के शामिल होने पर छात्रों-प्रशासन में ठनी
बताया तो यह जा रहा है कि ममता बनर्जी को चोट उनके घर पर ही लगी है. वह परिसर में टहलने के दौरान गिरकर ममता गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनके माथे पर टांके लगाए गए हैं. तृणमूल के एक्स हैंडल ने ममता की तस्वीर जारी की है. इस बीच उनकी धुर विरोधी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता के स्वस्थ होने की कामना की है.
कालीघाट आवास पर टहलते समय हुई दुर्घटना
पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहल रही थीं तभी गिर गईं. सुरक्षाकर्मी उन्हें तत्काल घर ले गये और फिर अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में बैठक की. वहां से कोलकाता लौटने के बाद वह सीधे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे. अभिषेक ने करीबियों को बताया कि मुख्यमंत्री के माथे पर गहरा घाव है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी कई बार हादसों का शिकार हो चुकी हैं. वर्ष 2021 में सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी अभियान के दौरान नंदीग्राम में हादसे का शिकार हो गई थीं. उनके पैर में गंभीर रूप से चोट आई थी और कई दिनों तक उनका उपचार चला था. ममता बनर्जी की बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लगी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं.