West Bengal: ममता बनर्जी के माथे पर 3 और नाक पर 1 टांके…
अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, पीएम मोदी समेत इन लोगों ने की स्वस्थ होने की कामना
West Bengal: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.,जिसमें उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उधर उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, हालांकि, वे डॉक्टर की निगरानी में रहेगी. ममता बनर्जी के स्वस्थ की जानकारी देते हुए राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक, मणिमॉय बंद्योपाध्याय ने बताया है कि, ”ममता बनर्जी के माथे पर 3 और नाक पर एक टांके लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि, उपचार के बाद ममता को छुट्टी दे दी गई है, हालांकि, उन्हें अस्पताल में रहने की कहा गया था, लेकिन उन्हें घर जाना पसंद किया.”
दरअसल, बीते गुरूवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के एक्स अकाउंट से उनकी जख्मी हालत की तस्वीर साझा की गयी थी. इसको लेकर टीएमसी ने बताया था कि, ”टीएमसी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है. बताया जा रहा है कि, ममता बनर्जी को चोट उनके घर पर ही लगी है. वह परिसर में टहलने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं.
कैसे लगी थी चोट ?
पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहलने के दौरान गिर गईं थी. सुरक्षाकर्मी उन्हें तत्काल घर ले गये और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में बैठक की. वहां से कोलकाता लौटने के बाद वह सीधे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे. अभिषेक ने करीबियों को बताया कि मुख्यमंत्री के माथे पर गहरा घाव है.
पीएम मोदी समेत इन लोगों ने स्वस्थ होने की कामना
ममता बनर्जी के चोटिल होने का समाचार मिलते ही पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से उनके स्वस्थ होने की कामना की और लिखा कि, ”मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.”
I pray for a quick recovery and the best health for Mamata Didi. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2024
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”ये देखकर वह हैरान रह गए. आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें दीदी. ईश्वर आप पर कृपा करे…”
Shocked to see this. Pray for ur speedy recovery Didi. God bless u https://t.co/Cc9fn1cNMO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 14, 2024
इसके अलावा धुर विरोधी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता के स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक्स पर लिखा है कि, ”सीएम ममता बनर्जी को शुभकामनाएं वे जल्दी ठीक हो जाए, उनके शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने के लिए हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं….”
Wishing CM @MamataOfficial a speedy recovery. Our prayers are with her for a quick return to good health… pic.twitter.com/6ysCgl9I2t
— Dr. Sukanta Majumdar ( মোদীজির পরিবার ) (@DrSukantaBJP) March 14, 2024
पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी है ममता
यह कोई पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी चोटिल हुई है. इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी कई बार हादसों का शिकार हो चुकी हैं. वर्ष 2021 में सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी अभियान के दौरान नंदीग्राम में हादसे का शिकार हो गई थीं. उनके पैर में गंभीर रूप से चोट आई थी और कई दिनों तक उनका उपचार चला था. ममता बनर्जी की बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लगी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनके चालक ने कार में तुरंत ब्रेक लगा दिया था. खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं.