West Bengal: ममता बनर्जी के माथे पर 3 और नाक पर 1 टांके…

अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, पीएम मोदी समेत इन लोगों ने की स्वस्थ होने की कामना

0

West Bengal: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.,जिसमें उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उधर उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, हालांकि, वे डॉक्टर की निगरानी में रहेगी. ममता बनर्जी के स्वस्थ की जानकारी देते हुए राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक, मणिमॉय बंद्योपाध्याय ने बताया है कि, ”ममता बनर्जी के माथे पर 3 और नाक पर एक टांके लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि, उपचार के बाद ममता को छुट्टी दे दी गई है, हालांकि, उन्हें अस्पताल में रहने की कहा गया था, लेकिन उन्हें घर जाना पसंद किया.”

दरअसल, बीते गुरूवार की शाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के एक्स अकाउंट से उनकी जख्मी हालत की तस्वीर साझा की गयी थी. इसको लेकर टीएमसी ने बताया था कि, ”टीएमसी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है. बताया जा रहा है कि, ममता बनर्जी को चोट उनके घर पर ही लगी है. वह परिसर में टहलने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं.

कैसे लगी थी चोट ?

पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहलने के दौरान गिर गईं थी. सुरक्षाकर्मी उन्हें तत्काल घर ले गये और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में बैठक की. वहां से कोलकाता लौटने के बाद वह सीधे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे. अभिषेक ने करीबियों को बताया कि मुख्यमंत्री के माथे पर गहरा घाव है.

पीएम मोदी समेत इन लोगों ने स्वस्थ होने की कामना

ममता बनर्जी के चोटिल होने का समाचार मिलते ही पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से उनके स्वस्थ होने की कामना की और लिखा कि, ”मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.”

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”ये देखकर वह हैरान रह गए. आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें दीदी. ईश्वर आप पर कृपा करे…”

इसके अलावा धुर विरोधी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता के स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक्स पर लिखा है कि, ”सीएम ममता बनर्जी को शुभकामनाएं वे जल्दी ठीक हो जाए, उनके शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने के लिए हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं….”

पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी है ममता

यह कोई पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी चोटिल हुई है. इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी कई बार हादसों का शिकार हो चुकी हैं. वर्ष 2021 में सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी अभियान के दौरान नंदीग्राम में हादसे का शिकार हो गई थीं. उनके पैर में गंभीर रूप से चोट आई थी और कई दिनों तक उनका उपचार चला था. ममता बनर्जी की बर्दवान से कोलकाता लौटते समय माथे पर चोट लगी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनके चालक ने कार में तुरंत ब्रेक लगा दिया था. खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More