लॉरेंस बिश्नोई पर बनने जा रही वेबसीरिज, जानें कौन निभाएगा गैंगस्टर का किरदार ?

0

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद से एक बार फिर बिश्नोई गैंग चर्चा में आ गया है, साथ ही लॉरेस और सलमान की दुश्मनी की भी चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि, बहुत जल्द लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर आधारित वेबसीरिज रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि, इस वेबसीरिज को बनाने के लिए फिलहाल इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन का तरफ से एप्रूव्ल भी मिल गया है. ऐसे में अब सवाल ये है कि, इस फिल्म को बना कौन रहा है और लॉरेंस का रोल कौन अदा करने वाला है ? आइए जानते हैं….

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वेब सीरिज पर फिलहाल काम शुरू कर दिया गया है, लॉरेंस के जीवन पर आधारित वेब सीरीज पर एक फिल्म जानीमानी फिल्म प्रोडक्शन फायरफॉक्स बना रही है, वहीं इस वेबसीरिज का नाम “लॉरेंस-ए गैंगस्टर” होगा. इस फिल्म में आम से लड़के का एक गैंगस्टर बनने से लेकर दुनिया भर में नेटर्वक फैलाने का पूरा सफर दिखाया जाएगा. हालांकि, इस फिल्म में लॉरेंस का किरदार कौन अभिनेता अदा करेगा इस बात का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया यह जा रहा है कि, इस फिल्म का पोस्टर दीवाली तक रिलीज कर दिया जाएगा, इसके साथ ही एक्टर का चेहरा भी सामने आ जाएगा.

प्रोडक्शन हाउस ने दी ये जानकारी

दरअसल, फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के मालिक अमित जानी जो कि, मेरठ में रहते हैं. उन्होने बताया है कि, ”बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोलई का नाम खूब उछला है. सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्याम की जिम्मेएदारी लॉरेंस बिश्नातई गैंग ने ली है. अमित जानी ने बताया कि हम दर्शकों को लॉरेंस बिश्नोई की असली कहानी दिखना चाहते हैं. उन्होंंने कहा कि वेब सीरीज में लॉरेंस बिश्नोखई की जिंदगी के विवादों के साथ-साथ उसके छात्र जीवन को दिखाया जाएगा. ”

इसके आगे उन्होने बताया है कि, ”इंडियन मोशन पिक्चार्स एसोसिएशन ने इस वेब सीरीज के नाम को भी मंजूरी दे दी है. दिवाली के मौके पर इस वेब सीरीज का पोस्ट्र भी जारी कर दिया जाएगा. अमित जानी ने कहा कि सीरीज में लॉरेंस की जिंदगी के विभिन्नल पहलुओं को उजागर की जाएगी. इसमें उसके गैंगस्ट र बनने की कहानी बयां की जाएगी. साथ ही उसके जीवन के मोड़ पर क्यान-क्याग घटित हुआ ये भी दर्शाया जाएगा. अमित जानी ने बताया कि मुख्यी किरदार का भी चयन कर लिया गया है, हालांकि उन्होंयने नाम का खुलासा नहीं किया.”

रियल स्टोरिस पर काम करता है प्रोडक्शन हाउस

फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन की यह कोई पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले भी वे कई फिल्म बना चुके हैं. इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्मों पर ही काम किया है. जिसमें ऐसी ही एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बनाई थी‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ जो कि, उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल हत्या पर आधारित थी. वहीं इसके बाद इस प्रोडक्शन हाउस ने साल 2022 में ‘कराची टू नोएडा’ का बनाया था, जो कि, सचिन के प्यार में चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नोएडा आने वाली सीमा हैदर की जिंदगी पर आधारित थी.

Also Read: खौफ में सलमान… लॉरेंस बिश्नोई ने कायम किया डर का माहौल

कौन है लॉरेंस बिश्नोई ?

कैम्पस पॉलिटिक्स से राजनीति में प्रवेश करने वाला लॉरेंस बिश्नोई एक छात्र था, वह एक के बाद एक हत्याओं के बाद आज भारत में सबसे बदनाम गैंगस्टरों की श्रेणी में आ गया है. बाबा सिद्धिकी की हत्या के बाद हर किसी एजेंसियों से लेकर आम लोगों तक बस एक नाम था लॉरेंस बिश्नोई. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में है, जहां उस पर बाबा सिद्धिकी मर्डर केस में दो और हत्याओं का आरोप लगाया गया है. जिसमें 2022 में पंजाब के मानसा गांव में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और 2023 में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप है. वहीं अब अभिनेता सलमान खान लॉरेंस की हिटलिस्ट में चल रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More