दो दिनों में और बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, रहे सतर्क …..

कोहरा छाए रहने की संभावना

0

Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. रात के समय इन दिनों हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ रही है. वहीँ, भगवान भास्कर के दर्शन के बाद भी सुबह और शाम के समय भी ठंड जारी है. ऐसे में लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हो गए हैं. हालांकि, दिन के वक्त ठीकठाक तेज धूप निकलने की वजह से बच्चे और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिल रही है.

मौसम विभाग की चेतावनी-

22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं अगले दिन 23 दिसंबर को मौसम पूरी तरह करवट ले सकता है. शनिवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर रह सकती है.

इन इलाकों में छाया रहेगा घना कोहरा-

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घने से लेकर मध्यम कोहरा छाया रहेगा. राज्य में 12 दिसंबर बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर में कोहरा छाए रहने की संभावना है.

मुजफ्फरनगर रहा सबसे ज्यादा ठंडा

प्रदेश में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 21 दिसंबर को मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट पर नजर डालें तो कई जिलों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर में सबसे कम 5.4℃ न्यूनतम तापमान रहा. बरेली में न्यूनतम तापमान 8.3℃ तक पहुंच गया है. मेरठ में 7.2℃, नजीबाबाद में 7.2℃, शाहजहांपुर में 7.5℃, अयोध्या (Ayodhya) में 7℃, फुरसत गंज और गाजीपुर में 7.4℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया .

झारखंड में माओवादियों ने विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया

इन जिलों में बारिश की संभावना-

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, बदायूँ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई जगहों पे बारिश की संभावना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More