Weather: मौसम बदलेगा रंग,फिर पड़ेगी ठंड
प्रदेश के आगरा, मथुरा, मेरठ, प्रयागराज में ओले पड़ने के आसार
UP Weather: दोपहर में बढ़ रहे तापमान से धोखा मत खाइए. मौसम ( weather)अभी अपना मिजाज बदलेगा और फिर ठंड ( cold) का अहसास होगा. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना जताई है. मौसम का मिजाज बदलते ही प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह बारिश हुई. प्रदेश के कई जिलों में छिटपुट बारिश का दौर रात से ही चलता रहा. मौसम विज्ञान केन्द्र के द्वारा जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार यूपी के पूर्वी, पश्चिमी व बुन्देलखंड अंचलों के अधिकतर भागों में बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. कुछ एरिया को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. सोमवार से मंगलवार के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट( alert)
आपको बता दें की मौसम विभाग ने प्रदेश में रविवार के दिन के लिए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के आगरा, मथुरा, मेरठ, प्रयागराज व उसके आसपास के क्षेत्र में ओले पड़ने के आसार है. वहीँ, दूसरी ओर लखनऊ, सीतापुर, वाराणसी व आसपास के क्षेत्र में वज्रपात की आशंका जताई गई है.
बारिश और बिजली गिरने की संभावना-
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के आगरा, अलीगढ़ में बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. 4-5 फरवरी को ब्रज मंडल के कई इलाकों में ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गयी है.
आगरा, मथुरा,अमरोहा, इटावा,कानपुर देहात,कानपुर नगर,मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर,प्रयागराज और पास के क्षेत्र शामिल है.
लखनऊ में शुरू हुई बारिश-
राजधानी लखनऊ मवन कल देर रात से मौसम में बदलाव आया है. वहीं, आज सुबह से राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है.जबकि तापमान में बढोतरी हुई है.
Horoscope 4 February 2024: आज इन राशियों में होगा पद लाभ, पढ़ें अपना राशिफल…
6 फरवरी से खिलेगी घूप-
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना होगी और बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे. इससे ठंड बढ़ेगी, जिसका असर लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी महसूस किया जायेगा.मंगलवार से धूप खिलने का पूर्वानुमान है जिसके कारण दिन का तापमान बहुत नहीं गिरेगा.