Weather : मौसम ने दिखाया रंग, चरम सीमा पर पहुंची ठंड
Weather: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसके चलते अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के तराई क्षेत्र में सुबह व शाम घना कोहरा छाया रहता है जिसमें आवाजाही करने वाले वाहनों पर काफी असर पड़ रहा है. कोहरा के चलते विजिबिलिटी कम होने लगी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले समय में पारी में और गिरावट दर्ज की जाएगी और प्रदेश में जल्द हाड कंपाने वाली ठंड होगी.
मौसम के शुष्क रहने का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. एक या दो जगह पर हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है वहीं प्रदेश में 22 ,23 और 24 दिसंबर को प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है और बारिश की भी संभावना है.
सर्दी हवाओं ने बढ़ाई ठंड
इन दिनो यूपी में लगातार सर्द हवाओं ने परेशान कर रखा है जिससे सुबह वह शाम के वक्त बहुत अधिक ठंड महसूस होने लगी है.लोग सर्दी से बचने के लिए अब अलाव भी जलने लगे हैं वही मौसम विभाग की माने तो आगामी 2 से 3 दिनों में तापमान में अधिक गिरावट आ सकती है. इससे आने वाले वक्त में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.अगर 24 घंटे की बात करें तो 1 से 2 डिग्री तापमान में गिरावट आ सकती है.
Also Read : और ज्यादा सताएगी ठंड, पड़ सकता है कोहरा
सबसे ठंडा शहर रहा मुजफ्फरनगर
अगर प्रदेश में सबसे ठंडा शहर की बात की जाए तो मुजफ्फरनगर में सबसे कम 5.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया और यहां सबसे अब तक की सर्द रात रही. इसके साथ ही मेरठ, बरेली, मुरादाबाद में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अयोध्या में 6 डिग्री सहारनपुर में 6.4 डिग्री लखनऊ में 9.2 डिग्री कानपुर में 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.