Weather Update: यूपी में फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी ?
गरज के साथ बारिश और ओले की संभावना ....
Weather Update: यूपी में बीते कुछ दिनों से निकल रही कड़ाके की धूप ने सर्दी से यूपी वासियों को राहत दिलाने के काम किया है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद यूपी के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में मौसम बदलने के आसार जताए है. ऐसे में यूपी के कई सारे जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है. इससे मौसम में बदलाव हो सकता है.
दिल्ली में बदला मौसम
सोमवार की रात राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। इ सके बाद दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा कि, मंगलवार को दिन भर बादल रहेंगे और कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार, 20 फरवरी को अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहने की संभावना है. सोमवार को यहाँ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री अधिक) और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से तीन डिग्री अधिक) था.
20 फरवरी को मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की उम्मीद है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ से हुआ है. इसके अलावा, 20 और 21 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं होने की संभावना है. इसके अलावा, 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में और 20 और 22 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश, बिजली कड़कने और तेज हवाएं होने का अनुमान है.
Also Read: Horoscope 20 February 2024: आज इन राशियों पर बरसेंगी बजरंग बलि की कृपा
आज इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने देश भर में भारी बारिश और बर्फबारी का लाल और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है. 7 जिलों को यह अलर्ट भेजा गया है. हिमपात चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी में भारी हो सकता है. मंगलवार 20 फरवरी को मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी से भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग सहित कई मार्ग बंद हैं. इसके अलावा, मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में अगले तीन दिनों में बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है.