Weather Update: यूपी में मिलेगी राहत, दिल्ली वासियों को अभी भी सताएगी गर्मी
बिहार में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: दिल्ली में रविवार को हलक सूखने वाली गर्मी का लोगों को अहसास हुआ, यहां तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की सूचना के मुताबिक देश की राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था. मौसम विभाग ने बताया कि, 27 अप्रैल को सबसे अधिक तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस था. उन्होंने बताया कि दिन में सापेक्ष आर्द्रता 19 से 63 प्रतिशत थी. दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग ने किया है. तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
यूपीवासियों को मिल सकती है राहत
उत्तर प्रदेश का मौसम सोमवार को राहत दे सकता है, मौसम विभाग ने कहा कि, राज्य में आगामी कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में 6 मई से 11 मई तक राज्य में बारिश हो सकती है. वहीं 6 मई को पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम रहेगा. इसके बावजूद, इस समय पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. उस समय राज्य में हवा की रफ्तार 25-35 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. 7 मई को पश्चिमी यूपी में भी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के बौछार पड़ने के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
Also Read: ICSE Result Declared: CISCE ICSE, ISC रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
सोमवार से बिहार में मौसम बदलने की संभावना है. आगामी पांच दिनों में राज्य में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही, तापमान इस दौरान 4-6 डिगी सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि, सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात बना रहेगा और बारिश होगी. इस दौरान हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. वहीं मंगलवार को पटना समेत अधिकतर शहरों में आंधी के साथ बारिश की उम्मीद है, इसके लिए मौसम विभाग ने भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.