Weather Update: देश में मौसम के अजब-गजब हाल, कहीं बर्फबारी तो कहीं लू की मार
Weather Update: फरवरी माह के अंत और मार्च माह की शुरूआत के साथ ही देश में गर्मी ने पांव पसारने शुरू कर दिए थे. इसके साथ मार्च के अंत तक गर्मी को देश भर में पूरी तरह से अपने पांव पसार देने चाहिए थे और हमेशा ऐसा होता भी रहा है. लेकिन इस साल तो मौसम के अजब ही हाल देखने को मिल रहे हैं. देश में जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली समेत कुछ अन्य राज्य गर्मी और लू की धपेड़ झेल रहे हैं वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय में हल्की बर्फबारी के आसार जताए हैं.
बात करें अगर मौसम रिपोर्ट की तो, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा) और न्यूनतम तापमान से 21.8 डिग्री रहने वाला है. इसके साथ ही आज 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्महवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही रविवार को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ भारी बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और केरल में बारिश और तूफान होने की उम्मीद है. नॉर्थ-ईस्ट में हल्की से मध्यम बारिश और गरज हो सकती है, खासकर अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बर्फबारी संभव है. वहीं रात में पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गर्म मौसम हो सकता है. लू मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना में संभव है.
इस तारीख से चढ़ेगा पारा
दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही 4 अप्रैल को तापमान 37 डिग्री तक बढ़ सकता है. दिल्ली का एयर क्वालिटी एक्यूआई (AQI) आज सुबह 6 बजे 282 रहा. शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 था. वहीं, शनिवार को यह 189 पर पहुंच गया.
Also Read: Horoscope 31 March 2024: तुला और मकर समेत इन राशियों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
यूपी में मौसम
मार्च में मौसम का ट्रेंड सर्दी, गर्मी और बारिश से भर रहा है. मौसम विभाग ने कहा, ”31 मार्च को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, रविवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में दिन में 25-35 km/h की तेज हवाएं चल सकती हैं. 1 अप्रैल को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन दिन में कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है.”