Weather Update: फिर लौट सकती है ठंड , जानें मौसम का हाल….
Weather Update: बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में निकली रही धूप जहां लोगों को राहत पहुंचा रही थी, वहीं अब एक बार फिर से ठंड की लौटने की संभावना नजर आ रही है. जिसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी इलाकों में मौसम के करवट लेने के साथ बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पर्वतीय इलाको में ओलावृष्टि देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली का मौसम
भारतीय राजधानी नई दिल्ली में आज मौसम विभाग (IMD) के अनुसार न्यूनतम 12 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रहेगा. इसी के साथ ही आज नई दिल्ली में बादल रहेंगे और हल्की बारिश होगी. 22 फरवरी को नई दिल्ली में बारिश नहीं होगी, लेकिन आसमान में बादल रहेंगे. मौसम विभाग की माने तो, आज उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की देखने को मिली. वहीं पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मध्य प्रदेश, उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश के क्षेत्र में तेज बारिश की संभावना है.
Also Read: Horoscope 21 February 2024: मेष, मिथुन समेत इन राशियों को मिलेगा गजकेसरी योग का लाभ
उत्तर प्रदेश में मौसम
आज, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान 15 डिग्री से 25 डिग्री तक हो सकता है. लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आज, गाजियाबाद में तापमान 15 डिग्री से 24 डिग्री तक हो सकता है. इसके अलावा, गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश होगी.