Weather: बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट, कश्मीर में पारा माइनस
Weather: बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट, कश्मीर में पारा माइनस
देश के कई राज्यों में पिछले सप्ताह हुई जोरदार बारिश और बर्फ़बारी के चलते शुष्क हुए मौसम के बाद अब लगातार तापमान में गिरावट बदस्तूर जारी है. वहीँ, तापमान में जारी गिरावट के बीच श्रीनगर में डल झील (Dal Lake) भी जमने लगी है. accuweather.com के अनुसार श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -5.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे झील के किनारों पर बर्फ की परत एक से डेढ़ इंच मोटी हो गई है.
जमने लगा पानी-
आपको बता दें कि कश्मीर में गिरते तापमान के बीच अब तालाबों, झरनों व जलस्रोत में अब पानी जमने लगा है. इतना ही नहीं स्थिति यह हो गई है कि अब पानी के नल भी कई दिनों से आंशिक तौर पर जमे हुए हैं.लगातार गिरते तापमान के बीच जम्मू में भी ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
पहाड़ों पर बर्फ़बारी,मैदानी क्षेत्रों में ठंड
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों में भीषण ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते लोगों की परेशानी में इजाफा हो गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की चलती हवा से भी सर्द चुभन सा अहसास हो रहा है. मैदानी इलाकों में शुष्क सर्दी का अहसास हो रहा है. सर्दी बढ़ने के बाद इससे निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में प्रशासन को अलाव की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
वाराणसी में प्रेमी युगल का घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें वजह
इन जिलों में शीतलहर का प्रकोप-
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में पाला पड़ेगा. वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में सुबह के समय उथला कोहरा होने से परेशानी हो सकती है. पहाड़ों में पाला फसलों को नुकसान पहुंचता है. जिसके कारण फसल में कीड़ों और रोगों के पनपने की संभावना बन रही है.
सुबह-शाम ठिठुर रहा हिमाचल
प्रदेश में जारी बर्फ़बारी के चलते इस समय सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. वहीँ गिरते तापमान के बीच प्रदेश के छह क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, रिकांगपिओ, सेऊबाग और समदो का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है. वहीं, तापमान में आई गिरावट से राजधानी शिमला के कोल्ड जोन में पेयजल पाइप जमने लगे हैं. सड़कों पर गिरा पानी भी शीशा बनना शुरू हो गया है.