Weather: कोहरा संग भीषण गलन ,राहत के आसार नहीं
कोल्ड- डे को लेकर चेतावनी जारी
UP Weather: प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. ठंड के चलते लोगों का बुरा हाल है. लोग घरों से निकलने में अपने को मजबूर पा रहे हैं. उधर राजधनी लखनऊ में सुबह से भगवन भास्कर और कोहरे के चादर के बीच लुका छिपी का खेल जारी है. हांड कंपा देने वाली ठंड ने लोगों को घरों में दुबके रहने के लिए विवश कर दिया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक आज और कल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है. विभाग के मुताबिक अभी ठंड का सिलसिला जारी रहेगा.
ठंड को लेकर अलर्ट जारी
राजधानी में बढ़ती ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. विभाग में अगले एक सप्ताह तक के लिए ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी समेत कई जिलों में काफी ठंड पड़ रही है जिसके चलते विभाग ने रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
24 तक स्कूल बंद-
ठंड को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए है. लखनऊ डीएम ने भी 27 जनवरी तक स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश दे दिया है जबकि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए 24 तक छुट्टियां घोषित कर दी है.
Horoscope 23 january 2024 : वृषभ,धनु के लिए लाभदायक रहेगा आज का दिन
राजधानी में अत्यधिक ठंड की संभावना
मौसम विभाग ने आज राजधानी लखनऊ के अलावा नोएडा और मुज़फ्फरनगर में भारी ठंड की संभावना जताई है. जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जाहिर की है. विभाग ने ठंड के बचने के लिए अलाव का सहारा लेने को कहा है जबकि कई हिस्सों में कोल्ड- डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.