Weather News : दिल्ली से 80 फ्लाइट्स हुई लेट, ट्रेन व्यवस्था भी लड़खड़ाई
भीषण ठंड व कोहरे ने बढाई यात्रियों की मुश्किलें
Weather News : उत्तर भारत में ठंड अपना कहर बरपा रही है. शीतलहर ने जहां ठिठुरन और गलन में इजाफा किया है वहीं घने कोहरे से यातायात प्रभावित हो रहा है. ऐसे में सड़क, रेल और वायुयात्रा पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है, बीते शुक्रवार को यूपी में कोहरे की वजह से 17 फ्लाइट्स कैंसल होने के बाद आज दिल्ली से 80 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई है. इसके साथ ही कई ट्रेनें भी आज देरी से चलने वाली हैं. रेलवे की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और कम दृश्यता के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
विलंब से चलेगी ये ट्रेन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेलंगाना एक्सप्रेस 3.40 घंटे, पंजाब मेल 6.07, गोरखधाम एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, दादर एक्सप्रेस, बांद्रा-श्रीमाता वैष्णादेवी समेत कई सारी ट्रेन कोहरे के चलते अपने निश्चित समय से विलंब पर चलेंगी.
Also Read : Horoscope 30 December 2023 : धनु और मकर राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 80 फ्लाइट्स हुई कैंसल
दिल्ली एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट से सुबह 8.30 बजे जाने वाली करीब 80 फ्लाइट लेट हैं. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि, खराब मौसम ने उड़ान सेवाओं पर बुरा असर डाला, इसकी वजह से कई फ्लाइट अपने निर्धारित समय से काफी देर से उड़ान भरेंगी.
वहीं एयरपोर्ट पर एक यात्री ने बताया कि, हम नए साल का उत्सव मनाने के लिए दिल्ली से सिक्किम जा रहे हैं, लेकिन हमारी उड़ान दो घंटे देरी हुई है. हम शिकायत करेंगे अगर और देरी हुई तो जाने का प्रोगाम बदलेंगे. दिल्ली में घने कोहरे से परिवहन सेवाएं प्रभावित हैं. शुक्रवार को कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चलीं. इसके अलावा कुछ के मार्गों को बदल दिया गया था. खराब मौसम के कारण 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे तक 58 उड़ानों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं.