Weather: कोहरे ने रोकी रफ्तार, रुला रही ठंड…
Weather: आज रविवार को राजधानी दिल्ली में घना कोहरा ( fog ) छाया हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कोहरे का यह दौर तीन दिनों तक बने रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 14 जनवरी को दिल्ली में शीतलहर ( cold wave) चलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इस बीच दिल्लीवासियों को लगातार सर्द मौसम के लिए तैयार रहने और कोहरे की स्थिति के कारण यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत में और सताएगी ठंड
उत्तरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी से बेहद भारी कोहरा है, जिससे हवाई और ट्रेन यात्रा में देरी हो रही है. बता दें कि 30-31 दिसंबर से उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
घने कोहरे के कारण IMD ने हफ्ते तक जारी रहने वाले ऑरेंज अलर्ट के साथ, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार तक, आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत में गंभीर शीत लहर की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से
बारिश और बर्फ़बारी की चेतावनी-
मौसम विभाग का अनुमान है कि अनुमान है कि 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी होगी. जबकि 16 और 17 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश की संभावना है.