Weather: सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, धूप हुई बेअसर
Weather: प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ( RAIN) के बाद अब मौसम (WEATHER) में बदलाव देखने को मिल रहा है.बारिश के बाद मौसम तो साफ़ हुआ है लेकिन पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं (COLD WAVES) के चलने से गलन बढ़ गई है. इसके चलते सुबह और शाम गलन महसूस हो रही है.
प्रदेश में बना रहेगा शुष्क मौसम-
मौसम विभाग( IMD) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में यूपी का मौसम शुष्क ही रहा लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ इलाक़ों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. कही-कहीं पर दिन काफ़ी ठंडा रहा. राज्य के प्रयागराज और झांसी मंडल में रात के समय तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली. प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा.
सुबह-शाम कड़ाके की ठंड
गौरतलब है कि प्रदेश में मौसम साफ़ होने के बाद लखनऊ से लेकर वाराणसी तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम हल्के कोहरे के साथ ठंड का भी प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है. ऐसी सर्दी में लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
14 फरवरी को बारिश की संभावना –
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जबकि प्रदेश में 11 फरवरी तक मौसम साफ़ रहेगा उसके बाद फिर से बदलाव देखने को मिलेगा इस दौरान धूप निकलती रहेगी. वहीं इसके चलते बारिश का सिलसिला फिर देखने को मिल सकता है. 14 फरवरी को प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना है.
Promise Day 2024: प्रॉमिस डे आज, जानें मनाने की वजह और इतिहास ?
लखनऊ में मौसम का हाल-
राजधानी लखनऊ में मौसम की बात करें तो अगले 3 दिन यानी 10 फरवरी तक सुबह के वक्त कोहरा या धुंध देखी जाएगी और पूरे दिन आसमान साफ रहेगा. यूपी वालों को कड़ाके की ठंड से ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है लेकिन बारिश के बाद फिर से इसका अहसास हो सकता है.
सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन
प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा था. वहीँ,अब बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दौर जारी है. विभाग के अनुसार, आज मौसम पूरी तरह साफ हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चलेंगी.