Weather: नए साल का स्वागत करेगी जोरदार ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट…
Weather Update: इस बार नए साल पर सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने नए साल में बारिश, बर्फ़बारी और शीतलहर की संभावना जताई है. IMD ने 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर चल सकती है.
यूपी में गिरेगा तापमान…
मौसम विभाग ने कहा कि, 29 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी. आईएमडी के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में रविवार से मौसम साफ होगा और अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से छह डिग्री तक की गिरावट आएगी. हालांकि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ALSO READ : बुमराह ने रचा इतिहास, बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज…
दिसंबर में दिल्ली में ज्यादा बारिश…
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है. दिसंबर में हुई बारिश ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.1901 में रिकॉर्ड दर्ज किए जाने के बाद से इस दिसंबर में मासिक वर्षा के मामले में पांचवीं सबसे अधिक बारिश है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और दो दिन बाद येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कोहरे की संभावना जताई है.
ALSO READ : जंग शुरू, तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों को किया तबाह…
हिमांचल में जारी रहेगी बर्फ़बारी…
IMD ने कहा कि, हिमांचल में आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश और मध्यम बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी भागों, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी भाग में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है.