मौसम व चुनावी गर्मी ने बढ़ाई बिजली की मांग, टूटा रिकार्ड

बिजली की मांग पहुंची 755 मेगावाट, बढ़ी ट्रिपिंग व अघोषित कटौती

0

कार्यालयों, होटलों, दुकानों व मकानों में दिन-रात चल रही ऐसी से परेशानी

वाराणसी में मौसम के साथ ही चुनावी गर्मी ने बिजली की मांग बढ़ा दी है. बीते तीन दिनों से जिले में बिजली की मांग 755 मेगावाट तक पहुंच गई है. ओवरलोड से आपूर्ति प्रबंधन भी डैमेज हो गया है. बिजली की ट्रिपिंग व अघोषित कटौती बढ़ गई है. इस बाबत विभाग ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है. हर घर में एसी चलाने से बचने का सुझाव दिया है. परिवार के सभी सदस्यों को एक ऐसी के उपयोग पर जोर दिया है.

गर्मी के चलते होटल, दुकानों, मकानों, कार्यालयों में एसी का उपयोग अधिक हो रहा है. वहीं, चुनावी सरगर्मी की वजह से भी विभिन्न आयोजन हो रहे हैं, जहां बिजली की खपत बढ़ी है. इससे नगर के सभी ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं जो ट्रिपिंग व बिजली कटौती का कारण बन रहे हैं. उपभोक्ताओं की समस्या के निस्तारण को 24 घण्टे कस्टमर केयर का टोल फ्री नम्बर 1912 चालू है. शिकायत मिलने पर निगरानी भी अफसरों की ओर से की जा रही है. भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग ने अभी तक सारे रिकार्ड तोड़ दिए.

बीते तीन दिनों में बिजली की मांग इस प्रकार रही

27 मई को बिजली की डिमांड 755 मेगावाट पहुंच गई जो पूर्वाचंल डिस्कॉम का अभी तक का रिकार्ड है. चीफ इंजीनियर अरविंद कुमार सिंघल ने कहा है कि सारे अधिकारी व कर्मचारी दिन रात एक कर लगातार आपूर्ति जारी रखने को प्रयत्नशील हैं. पूर्वाचंल डिस्कॉम में 750 मेगावॉट अभी तक कि उच्चतम डिमांड थी. 28 मई को डिमांड बढ़कर 755 हो गई है. कमोवेश यही हाल 29 मई को भी रहा. अभी दो तीन दिन में बिजली की मांग और नया रिकॉर्ड बना सकती है. सियासी सरगर्मी के बीच लगातार आपूर्ति का बनारस में दवाब है. एक जून को मतदान है और राजनीतिक सरगर्मी पीक पर है.

जानें क्या है ‘All Eyes on Rafah’ ?

ओवरहीट हो रहे ट्रांसफार्मर समेत अन्य उपकरण

भीषण गर्मी से सारे उपकरण ओवरहीट हो रहे हैं. उपकरणों को बचाने को कटौती करते हैं तो जनता की नाराजगी झेलनी पड़ती है. सप्लाई जारी रखते हैं तो उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर या वितरण के ट्रांसफार्मर के फूंकने का डर रहता है. चीफ इंजीनियर अरविंद कुमार सिंघल ने जनता से अपील की है कि आवश्यकता अनुसार ही विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें. कार्यालय, दुकान, आदि के बंद होने पर यह सुनिश्चित करें कि समस्त उपकरणों के स्विच ऑफ है कि नहीं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या के निस्तारण के लिए 24 घण्टे कस्टमर केयर का टोलफ्री नंबर 1912 चालू है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More