हम खुद ही अपने आप को बनाएंगे ताकतवरः शिक्षक

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को संकट मोचन स्थित संजय राय प्रियदर्शी के कैंप कार्यालय पर एक बैठक की. बैठक में पहुंचे शिक्षकों ने अपनी अपनी पीड़ा को विस्तार से बताया.

0

शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सोमवार को संकट मोचन स्थित संजय राय प्रियदर्शी के कैंप कार्यालय पर एक बैठक की. बैठक में पहुंचे शिक्षकों ने अपनी अपनी पीड़ा को विस्तार से बताया. शिक्षकों ने कहा कि हमें उसे संस्थान से निकाल दिया जाता है जहां पर हम लोग कई सालों तक अपना समय और मेहनत दिए रहते हैं. हम लोगों को निकालने से पहले ना ही हमें किसी प्रकार की नोटिस दी जाती है और ना ही कोई जानकारी दी जाती है. संस्थान से निकाल दिए जाने पर हम इधर-उधर भटकते हैं. समय से ज्यादा कार्य करते हैं और मेहनत के हिसाब से सैलरी नहीं दी जाती है. ऐसे में सर्वसम्मति से शिक्षकों ने तय किया कि हम सब खुद ही अपने आप को ताकतवर बनाएंगे और अपनी लड़ाई खुद ही लड़ेंगे.

लगाया आरोप, बड़े संस्थानों के हाथों की होते हैं कठपुतली

बैठक में शिक्षकों ने कहा कि उनका बच्चों के जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. हम शिक्षकों के द्वारा बच्चों के आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त किया जाता है. इन सब के बीच हम लोग बड़े शिक्षण संस्थानों के हाथों के कठपुतली होते हैं.

Also Read- हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज के बीच भक्तों ने स्वयं को वृंदावन में पाया

समस्या के निदान को नहीं दिखाई देत जनप्रतिनिधि

बैठक के दौरान सभी शिक्षकों की एक ही पीड़ा थी कि वे हर चुनाव में अपना मत देकर विधायक, सांसद, सभासद, यहां तक की शिक्षक एमएलसी भी बनाते हैं. वहीं हमारी किसी समस्या के निदान के लिए समय पर कोई दिखाई नहीं देता.

Also Read- https://journalistcafe.com/a-little-carelessness-banks-ganga-banaras-lead-trouble-know-how/

इस अवसर पर संजय प्रियदर्शी ने भरोसा दिलाया की शिक्षकों की हर समस्या का निदान कराने के लिए वह निरंतर संघर्ष करेंगे. शिक्षकों के बीच उन्होंने इसका संकल्प भी लिया.

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक गुलाब सिंह, विजय शंकर राय,बालरूप यादव,हरिशंकर यादव,मनोज प्रजापति सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि हर दिन अलग-अलग जनपदों में जाकर दूसरे शिक्षकों से इस संबंध में संवाद स्थापित किया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More