हमे EVM नहीं “बैलेट पेपर” से चुनाव चाहिए- कांग्रेस अध्यक्ष
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज एक बार फिर संविधान दिवस पर EVM हटाने की बात कहि है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि EVM के चलते ही चुनाव में धांधली हो रही है. उन्होंने कहा कि- चुनाव में SC, ST, OBC और गरीब लोगों के वोट बर्बाद हो रहे है. हमे एवं को साइड में रखना होगा और वैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा.हम लोग वैलेट पेपर से चुनाव चाहते है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.
मोदी जी अपने घर में रखें EVM …
तालकटोरा में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, EVM के उपयोग से चुनाव में धांधली होती है पीएम मोदी और अमित शाह इसे अपने घर में रखें तब पता चलेगा कि आप कहाँ पर है.हमे अपनी पार्टी के तरफ से एक अभियान शुरू करना चाहिए जिसमें सभी दलों के नेता राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की तरह शामिल होकर हमे रैली निकालनी चाहिए कि हमे बैलेट पेपर चाहिए.
ALSO READ : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 20 दिसंबर को होगी मतगणना…
शरद पवार ने भी उठाये EVM पर सवाल…
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद NCP शारद गुट के चीफ शरद पवार ने भी EVM पर सवाल उठाई है. बता दें कि बैठक में सभी विधायकों ने नाराजगी हाजिर की है कि एवं पर सभी को साल उठाना चाहिए महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव जीते लेकिन विधानसभा में हम हरे ऐसे कैसे महाराष्ट्र के लोगों का मन खिन्न हो सकता है. EVM का इस्तेमाल केवल चुनाव जीतने के लिए किया जाता है.
ALSO READ : पाकिस्तानी बल्लेबाज का वनडे में तहलका, बने विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज
लगातार खड़े हो रहे EVM पर सवाल…
बता दें कि, कई राज्यों में विधानसभा नतीजों के बाद विपक्ष लगातार एवं पर हमला बोल रहा है.इसी तरह महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना के संजय राउत ने भी एवं पर सवाल उठाए और कहा कि यह नतीजे यकीन करने लायक भी नहीं है.