हमने गलती की लेकिन… अब हम कभी नहीं जाएंगेः नीतीश कुमार
पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात के बाद आज लालू और नीतीश की मुलाकात ने बिहार की सियासी राजनीति को गर्म कर दिया है. इसके बाद आज खुद नीतीश को सबके सामने आकर कहना पड़ा कि अब हम कभी भविष्य में RJD के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने RJD पर काम न करने का आरोप लगाया और कहा कि न काम करते थे और काम ही क्या किया है बिहार में…हम अब कभी इधर – उधर नहीं जाएंगे.
हम लोग शुरू से साथ थे…
कार्यक्रम में नीतीश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम लोग 1995 से साथ थे और हां हम दो बार इधर- उधर हो गए, यह हमारी गलती थी लेकिन अब कभी भी इधर- उधर नहीं होंगे. देख लीजिये कभी उन लोगों ने कोई काम किया था क्या ?. लेकिन झूठ में ही उन लोगों का परचा छापता रहता है. आजकल हम देख रहे हैं कि इनका झूठ बिहार के अलावा दिल्ली के अखबार में भी छपा रहता है. हम लोग साथ थे और यहां पर हमलोग मिलकर ही सारा काम किया है.
दो दिन पहले तेजस्वी ने की थी मुलाकात
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीन दिन पहले सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद तो बिहार की सियासी फिजा गर्म हो गई थी. एक बार फिर चाचा भतीजे के साथ आने को लेकर कयास लगाए जाने लगे. बिहार की राजनीति में हलचल हुई तो बयानबाजियों के दौर भी शुरू हो गए. इस चर्चा की गूंज दिल्ली के गलियारों तक पहुंची लेकिन, ऐसी चर्चाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही विराम लगा दिया और कहा है कि वह किसी भी सूरत में अब भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे.
ALSO READ: विनेश ने रेलवे की नौकरी छोड़ी, कांग्रेस में हुई शामिल…
ALSO READ: UP Police Constable Result.. 2025 में होगा खाकी पहनने का सपना पूरा
आज लालू से की मुलाकात…
इस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दोनों की एक मुलाकात का है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू यादव से मुस्कुराते हुए मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि लालू सिंगापुर से इलाज कराकर वापस पटना लौटे हैं. इस अवसर पर नीतीश ने उनसे मिलकर उनका हालचाल जाना .