केरल के वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस पार्टी के ही चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल गांधी के कार्यालय का सहायक भी शामिल है. दरअसल, 24 जून, 2022 को सीपीएम छात्रसंघ एसएफआई के सदस्यों ने राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस में तोड़फोड़ की थी. हाथापाई के दौरान महात्मा गांधी की फोटो कार्यालय के फर्श पर गिरी हुई थी.
कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना को लेकर कांग्रेस ने एसएफआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने महात्मा गांधी की तस्वीर को नुकसान पहुंचाया है. वहीं, सीपीएम हमेशा से यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते रही है. इस घटना के करीब दो महीने बाद स्थानीय पुलिस ने 4 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
Kerala | 4 Congress workers incl MP Rahul Gandhi's staff arrested for vandalizing a picture of Mahatma Gandhi in his Wayanand office: Kalpetta police
Congress had earlier alleged that it was SFI workers who vandalized the picture in Congress MP Rahul Gandhi's office in Wayanad https://t.co/gN9R6GvkUs
— ANI (@ANI) August 19, 2022
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पहचान, वी नौशाद, केए मुजीब, एसआर राहुल और केआर रतीश कुमार के रूप में हुई है. रतीश कुमार राहुल गांधी के कार्यालय का सहायक है. राज्य की विपक्षी दल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है.
राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने 2 जुलाई को विधानसभा को बताया था कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय में घुसे सभी एसएफआई कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया था. इस बीच पुलिस के एक फोटोग्राफर ने जब घटना स्थल की तस्वीरें ली तो महात्मा गांधी की फोटो दीवार पर लगी हुई थी.
सीएम विजयन ने कहा कि एसएफआई कार्यकर्ताओं को वहां से हटाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ऑफिस के अंदर थे. उन्होंने कहा कि बाद में जब पुलिस के फोटोग्राफर ने फिर से घटना स्थल की फोटो लीं तो महात्मा गांधी की फोटो क्षतिग्रस्त हालत में फर्श पर पड़ी थी.