वाराणसी के सदर तहसील में जलभराव, वकीलों ने रोपा धान

0

वाराणसीः सदर तहसील में जल निकासी की ध्वस्त व्यवस्था के चलते हर बरसात में हो रहे जल भराव के विरोध में अधिवक्ताओं का आज सब्र का बांध टूट गया. तहसील में जगह-जगह जमे बरसाती पानी में वकीलों ने यहां धान की रोपाई कर अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. इसके पूर्व धान रोपाई के लिए बेहन लेकर बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय,तहसील बार एसोसिएशन सदर वाराणसी के अध्यक्ष रविन्द्र यादव,महामंत्री सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक दल दोपहर बाद तीन बजे सदर तहसील पहुंचा.

वहीं लगे पानी को देख वकीलों ने भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद, तहसील प्रशासन मुर्दाबाद आदि नारे लगाने लगे. वकीलों के नारों से तहसील परिसर गूंज उठा. देखते ही देखते अपने-अपने कार्यलयों में कार्यरत तहसील कर्मी बाहर निकाल आए. दबी जुबान से कई तहसील कर्मियों ने वकीलों को इस समस्या के समाधान के निदान को लेकर उठाए गए विरोध का समर्थन किया. दूसरी ओर तहसील परिसर में जगह-जगह जमा बरसाती गंदा पानी में सभी अधिवक्ता घुसे और धान के बेहन को रोपने का काम शुरू कर दिया.

तहसील की चिंता किसी को नहीं

इस दौरान नारेबाजी कर रहे अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि सदर तहसील बजबजा रहा है, लेकिन शहर के हृदय स्थल स्थित तहसील परिसर की चिंता किसी को नहीं है. तहसील मे ही वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिकरण है. वृद्ध पुरूष और महिलाएं गिरते-पड़ते किसी तरह तहसील परिसर स्थित अदालत तक पहुंच पा रहे हैं.

Also Read: बांग्लादेश में हिन्दूओं की चिंता करें भारत सरकारः स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती 

बना दिया गया है गोदाम

अधिवक्ताओं ने कहा कि दो सौ साल पुराने सदर तहसील के मुख्य भवन को तोड़कर ईवीएम मशीन का गोदाम बना दिया गया है. सदर तहसील को लेकर वकीलों ने प्रस्ताव पारित कर मांग किया है कि सदर तहसील स्थित ई वी एम गोदाम को अन्यत्र स्थानान्तरित कर भवन को सदर तहसील को वापस किया जाए. इस संबंध में अपने आठ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को पहले ही दिया जा चुका है. इस दौरान चेतावनी भी दी गई कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा. इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन सदर के आडिटर रमेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष नीरज मोर्या,दिनेश कुमार, अनुपम वाजपेयी,विनय कुमार,विशाल कुमार,राजकुमार प्रजापति,क्षेत्रेश सिंह, राधेश्याम शर्मा,संजीव श्रीवास्तव,राजीव गोस्वामी समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More