वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगा घटने, कम नहीं हो रही दुश्वारियां

वाराणसी गंगा के जलस्तर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटना शुरू हो गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी गंगा का पानी सभी घाटों को अपने आगोश में लिए हुए है.

0

वाराणसी गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को जलस्तर में तीन गुना की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गई. जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है. वहीं अब पुनः गंगा का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घटना शुरू हो गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अभी भी गंगा का पानी सभी घाटों को अपने आगोश में लिए हुए है. इससे घाट किनारे रहने वाले और नौका संचालन के जरिए अपना गुजारा करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की सुबह 8 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68.38 मीटर दर्ज किया गया. जिसके साथ ही गंगा अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. जलस्तरर भले ही घट रहा है पर अभी लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

वरुणा में पलट प्रवाह तेज होने से आफत

गंगा के जलस्तर पर केंद्रीय जल आयोग निगाह बनाए रखा है. केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि पहाड़ों में बरसात थमने के कारण गंगा के जलस्तर में कमी आई है. बरसात फिर से शुरू हो गई तो जलस्तर में बढ़ाव शुरू होने की आशंका है.

Also Read- वाराणसी कलेक्ट्रेट में बसपा कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम, घंटों हुआ हंगामा

इधर, गंगा में उफान के चलते वरुणा में पलट प्रवाह तेज होने से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं. निचले इलाकों में पानी घुसने के कारण लोग अपने समान समेट रहे थे लेकिन अब जलस्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

 

बाढ़ राहत शिविर के लिए जगह चिन्हित

वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने गंगा के जलस्तर को देखते हुए बैठक की. जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए टीम तैयार कर दी है. निचले इलाको में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है.

Also Read-  वाराणसी में बढ़ेंगे उपकेंद्र Trending Newsअन्य बड़ी ख़बरेंउत्तर प्रदेश

इसके अलावा बाढ़ में राहत पहुंचाने और बाढ़ राहत शिविर के लिए भी जगह चिन्हित करने के साथ ही उसके टेंडर की प्रकिया को भी पूरा किया जा रहा है.

 

वहीं, सभी विभागों को भी अलर्ट पर रखा गया है. किसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम और जल पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. वहीं लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए भी अनुरोध किया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More