Water Crisis: AAP का एलान, कहा- दिल्ली में पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो करेंगे सत्याग्रह…

आतिशी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा

0

नई दिल्ली: देश के राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर बरक़रार है. इसी बीच इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत भी चरम सीमा पर पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी पानी की किल्लत के बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि अब दिल्ली वालों का कष्ट हर सीमा पार कर रहा है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अब 28 लाख से अधिक लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इस स्थिति में पीएम को किसी भी हाल में पानी दिलाना पड़ेगा. उन्होंने एलान भी किया कि अगर 21 जून तक दिल्ली में के लोगों को पानी नहीं मिलता है तो पार्टी सत्याग्रह करेगी.

दिन ही नहीं रात भी तप रही- आतिशी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि इस समय दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. जहां दिन में तापमान 47 डिग्री के पार जा रहा है हो तो रात में तापमान 40 डिग्री के करीब तक हो जा रहा है. पानी को लेकर उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा कि हिमांचल सरकार से बात हो गई है और वहां की सरकार ज्यादा से ज्यादा पानी देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि वह पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली आ सकता है.

हरियाणा ने कम पानी छोड़ा- आतिशी

आतिशी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी की जरूरत सब को है. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा पानी की जरूरत दिल्लीवासियों को है और ऐसे समय में यहां पानी की कमी संग किल्लत हो गई है. उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली में 1050 MJD पानी की जरूरत है जिसमें करीब 650 MJD पानी की सप्लाई हरियाणा देता है लेकिन पिछले कुछ समय से यह पानी महज 513 MJD हरियाणा से छोड़ा गया है जिसके चलते दिल्ली में यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

पानी की किल्लत दूर करने के लिए प्रयासरत है AAP

आतिशी ने कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी हर कोशिश कर रही है. पानी को लेकर हरियाणा के CM से बात हो गई है. वही, कोर्ट ने भी हिमांचल प्रदेश को जल्द से जल्द पानी रिलीज करने के लिए कहा है लेकिन हरियाणा सरकार ने कोई मदद नहीं की है. इतना ही नहीं हमने SC का रुख किया लेकिन कोई फ़ायदा अभी तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमारे MLA उनके अधिकारियों से मिलने गए लेकिन वे नहीं मिले. हरियाणा सरकार ने तो अब साफ़ तौर पर पानी देने से इंकार कर दिया है.

बोध वृक्ष लगाकर पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस का किया उद्घाटन

BJP लगातार कर रही है प्रदर्शन…

बता दें कि दिल्ली में पानी की किल्लत के चलते BJP लगातार AAP पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं BJP के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जल बोर्ड में मटका लेकर तोड़फोड़ भी की थी. वहीं पिछले दो दिनों से बीजेपी का कार्यकर्ता उन विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे हैं जहां उनके विधायक नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More