कल रात हैदराबाद के मैदान में खेला गया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और अंतिम मैच जहां ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर भारत ने दिखा दिया कि टी20 वर्ल्ड को लेकर भारत की तैयारियों में कोई कमी नहीं है इस सीरीज में भारत अपना पहला मैच हारा था लेकिन भारत ने कमाल की वापसी करते हुए बाकि के दोनों मैचों को जीत हासिल करि और श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा किया। जहां सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली दोनों ने पचास-पचास रनों की पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कुछ अहम सवालों का जवाब पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को देना था। तो आईये जानते है कि क्या कुछ कहा उन्होंने अपने जवाब में?
कल जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ तो वसीम जाफर पूछा गया कि क्या अक्षर पटेल वाइट बॉल क्रिकेट में रविंद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं तो इसी का जवाब देते हुए वो कहते हैं कि हां, डिपेंड करता है, मुझे लगता है कि उन्होंने रिप्लेस तो बहुत बढ़िया किया है गेंदबाजी के जरिए। लेकिन जडेजा जो अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग से क्वालिटी लाते हैं तो कम्पेयर करना बड़ा मुश्किल है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि बिल्कुल लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं और इंडिया को इससे बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकती थी।
वसीम जाफर से पूछा गया की सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं? तो इसी का जवाब देते हुए वसीम जाफर ने कहा कि जी हां बिलकुल इसमें कोई शक नहीं है, जिस तरह से वह सामने वाली टीम को अपने 360 शॉट्स से लाजवाब कर देते हैं, सामने वाला गेंदबाज सोचने पर मजबूर हो जाता है कि वह कहां पर गेंद डाले और विरोधी कप्तान परेशान हो जाता है कि वह कहां पर फील्डर लगाए। तो मुझे लगता है मौजूदा समय में वह सच में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।
इन सभी बातों में ये सवाल काफी चर्चित रहा कि क्या प्लेइंग XI भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को ही खिलाना चाहिए था तो इसी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल रहे हैं इसीलिए उनको एक मैच और खिलाया गया है लेकिन शायद अगली सीरीज में हम दीपक चाहर को खेलते हुए देखें।
साथ ही आप को बता दें कि वसीम जाफर को भारतीय घरेलू क्रिकेट का सचिन भी कहा जाता है घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी हैं वसीम जाफर