Varanasi : सचिवों को चेतावनी. ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रतिकूल प्रवृष्टि
वराणसी के आराजी लाइन विकासखंड सभागार में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के सहायक विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की. इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्होंने दो सचिवों को चेतावनी देते हुए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया और ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रतिकूल प्रवृष्टि दे दी.
Also Read : रिंग रोड पर दुकानदार का मोबाइल छीन कर भागे बदमाश
योजनाओं के क्रियान्वयन में हीलाहवाली बर्दाश्त नही
बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई. खराब प्रगति वाले सचिव राजेश वर्मा व अमन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहाकि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रगति न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी. इसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार को मनरेगा व पीएम विश्वकर्मा योजना में संतोषजनक जवाब न देने और कार्य में खराब स्थिति को देखते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी. कहाकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, वरिष्ठ लिपिक माशूक खान, लेखा सहायक अवधेश कुमार सहित समस्त सचिव, सहायक विकास अधिकारी आदि रहे.