“जागो एक बार तो जागो…सज्जाद के बयान पर BJP का हमला, कहा- हम करेंगे धर्मयुद्ध
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन का समय बचा है. इसी के चलते राजनीतिक दलों ने अपना अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी बीच राज्य में वोट जिहाद का मामला भी तेजी से उठ रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने देवेंद्र फडणवीस का गाना जारी किया है जिसमें कहा गया है कि “जागो हिन्दू जागो एक बार तो जागो”.
चित्रा वाध ने शेयर किया सोशल मीडिया पर वीडियो..
बता दें कि महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट पर सज्जाद नोमानी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिए ललकारा है, तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे. यह वक्त है जागने और जनजागरण का. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने जो राममंदिर के शिलान्यास पर गाना गया था वो अब अब हमारा मंत्र होगा. जागो- जागो एक बार, अभी नहीं तो कभी नहीं. इतना ही नहीं इस गाने में भी पीएम मोदी के बोल हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर हम बटेंगे तो तो बांटने वाले महफ़िल सजाएंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने किया धर्मयुद्ध का आह्वान…
बता दें कि महाराष्ट्र में एक इस्लामी स्कॉलर सज्जाद नोमानी द्वारा वोट जिहाद की कथित अपील का जिक्र करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इसका मुकाबला करने के लिए वोटधर्मयुद्ध से का आह्वान किया. अगर बात करें सज्जाद नोमानी की तो उन्होंने राज्य के सभी 269 महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जो उम्मीदवार मराठा और OBC समाज से आते हैं हम उनका समर्थन करते हैं.
ALSO READ : बेटे के लिए हैवान बना पिता, की दूसरे बच्चे की हत्या
BJP ने की आयोग से शिकायत…
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने नेता सोमैया ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग के अधिकारियों के पास सज्जाद नोमानी की शिकायत दर्ज कराई है. सोमैया ने आरोप लगाया है कि सज्जाद नोमानी ने बयान दिया था कि भाजपा को वोट देने वाले सामाजिक बहिष्कार का वोट जिहाद है. मैंने जो शिकायत की थी उसमें चुनाव आयोग ने जानकारी दी है.