मदद के इंतजार में एक हजार भारतीय श्रद्धालु
तिब्बत में कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौट (exit) रहे भारतीय श्रद्धालुओं की मुसीबतें अब भी खत्म नहीं हुई हैं और खराब मौसम के बीच नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र में फंसे कम से कम 1,000 श्रद्धालुओं का वहां से निकलने का इंतजार जारी है।
हिल्सा से कल 250 भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाला गया
नेपाल में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौटते समय भारी बारिश के कारण फंसे लोगों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हिल्सा से कल 250 भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाला गया।
Also Read : मुख्यमंत्री का कहना नही मान रहे अधिकारी : आप पार्टी
नेपाल में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर कहा, ‘पांच जुलाई की सुबह तक 10 वाणिज्यिक विमान 143 तीर्थयात्रियों को सिमीकोट से नेपालगंज लेकर गए।’ दूतावास ने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय दूतावास की आधिकारिक गणना के मुताबिक, सिमीकोट में 643 और हिल्सा में 350 लोग फंसे हुए हैं।
जिले में विमानों का आवागमन बाधित हो गया था
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका उल्लेख किया जाता है कि संसाधनों के अभाव वाले हिल्सा में फंसे तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है।’
जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, सिमीकोट में सैकड़ों लोग अब भी विमानों का इंतजार कर रहे हैं।द काठमांडो पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के कारण सोमवार तक जिले में विमानों का आवागमन बाधित हो गया था। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)