Waff Board इस राज्य में हुआ भंग, बीजेपी भी साथ में शामिल….
Waff Bill: देशभर में वफ्फ बिल को लेकर चल रहे विरोध के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. आंध्र प्रदेश के चंद्र बाबू सरकार ने वफ्फ बोर्ड को भंग कर दिया है. सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जल्द ही एक नया बोर्ड बनाया जाएगा. प्रदेश में सत्ता में BJP, TDP और कल्याण की जनसेना पार्टी शामिल है.
2023 से काम नहीं कर रहा वफ्फ बोर्ड…
TDP ने कहा कि, वफ्फ बोर्ड मार्च 2023 से काम नहीं कर रहा है और इसमें शिया और सुन्नी समुदाय के सदस्यों और पूर्व सांसदों का प्रतिनिधित्व नहीं है. इस वजह से बोर्ड का कामकाज धीमा हो गया था.बता दें कि नायडू सरकार ने पिछले जगन मोहन रेड्डी सरकार में वफ्फ बोर्ड के आदेशों को वापस ले लिया है.
ALSO READ : मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- जनसंख्या गिरावट चिंता का विषय
वफ्फ संसोधन विधेयक पर हंगामा…
बता दें कि, केंद्र सरकार ने 8 अगस्त को वफ्फ संशोधन विधेयक बिल पेश किया था और कहा कि इसका उद्देश्य वफ्फ बोर्ड के काम को बेहतर करना और वफ्फ बोर्ड की सम्पत्तियों को सुनिश्चित करना है. विपक्षी दलों के द्वारा किये गए प्रदर्शन के बाद इसे JPC के पास भेज दिया गया था. इतना ही नहीं सरकार के साथ कई मुस्लिम संगठनों ने भी इसका विरोध किया है.
ALSO READ : खुशखबरी !दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
YSR कांग्रेस ने भी बदला अपना स्टैंड…
वफ्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के बाद YSR कांग्रेस ने भी अपना स्टैंड बदल लिया है. बता दें कि YSR कांग्रेस ने अपना स्टैंड बदल कर मुस्लिम समुदाय तक अपनी पैठ बनाने के कोशिश कर रही है. 2011 जनगणना के मुताबिक जनसँख्या 9.56 % है. हैरानी की बात यह है कि जब लोकसभा में इस कानून को पेश किया गया तब YSR कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया.