दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान, त्रिपुरा और मणिपुर में जमकर पड़े वोट
देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं. वहीं सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने भी रिकॉर्ड मतदान की अपील की थी. शुक्रवार को जिन 88 सीटों पर वोटिंग हुई है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है.
यूपी में हुआ 52.64 फीसद मतदान
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान में 52.64 फ़ीसदी मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान अमरोहा और सबसे कम मतदान मथुरा में हुआ. अमरोहा में 61.89 फीसदी, मथुरा में 46.96 फीसदी, मेरठ- 55.49 फीसदी, बागपत- 51.74 फीसदी, गाजियाबाद- 48.21, गौतमबुद्धनगर- 51.66, बुलंदशहर- 54.34, अलीगढ़ में 54.36 फीसदी मतदान हुआ.
त्रिपुरा में सबसे आधिक मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने यानी शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान 76.2 फीसदी हुआ है. वहीं उसके बाद मणिपुर में 76.1 फीसदी मतदान हुआ है.
दिग्गजों की किस्मत EVM में हुई कैद
बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. बता दें कि इसमें राहुल गांधी, हेमा मालिनी, भूपेश बघेल, ओम बिरला, मेरठ से रामायण के राम अरुण गोविल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शशि थरूर समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है अब इनकी किस्मत का फैसला 4 जून को होगा.
भीषण गर्मी में राहत की खबर, कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
अखिलेश यादव का ट्वीट, कहा-हर बूथ पर इंडिया गठबंधन
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि दूसरे चरण में दिन भर यह एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालने वाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, दूसरी तरफ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गए.