“चुनाव आयोग की मदद से होने जा रहा वोटर्स लिस्ट घोटाला”, संजय राउत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी सरगर्मी भी बढ़ने लगी है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से लेकर नेताओं का एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है.
EC की मदद से घोटाला करने की कोशिश
संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग की मदद से बीजेपी मतदाता सूची में घोटाला करने की कोशिश में लगी हुई है. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है.
संजय राउत ने कहा, बीजेपी और उनके चेले-चपाटी हैं, वे बहुत बुरी तरह से चुनाव हारने जा रहे हैं. किसी भी हालत में उनका चुनाव जीत पाना असंभव है. इसलिए ये लोग मतदाता सूची में हेरफेर करने में लगे हुए हैं. इन्होंने चुनाव आयोग से हाथ मिला लिया है. चुनाव आयोग की मदद से अब ये लोग वोटर्स लिस्ट घोटाला करने में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें- “मेरी रगों में शेर का खून दौड़ता है”, पिता की मौत पर जीशान सिद्दीकी ने जाहिर की नाराजगी
उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी लगभग 150 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वे उन लोगों को ढूंढ रहे हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए को वोट दिया है और उनके नाम फर्जी मतदाताओं से बदल रहे हैं. ऐसे हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार वोटर्स को निकाल देंगे और उनकी जगह पर बोगस वोटर्स को डाल रहे हैं ताकि हमारे जीत की जो संभावना है वो कम हो जाए क्योंकि कुछ जगहों पर कांटे की टक्कर है. हमारे लोकतंत्र में ये सबसे बड़ा घोटाला चुनाव आयोग की वजह से होने जा रहा है.