39 भारतीयों के अवशेष लाने के लिए आज इराक जाएंगे वीके सिंह
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक में मारे गए 39 भारतीयों के अवशेषों को लाने के लिए आज इराक रवाना होंगे। वहां से लौटने के बाद वह सबसे पहले अमृतसर, इसके बाद कोलकाता और फिर पटना में उनके परिजनों को अवशेष सौंपेंगे।
इराक जा रहे हैं वीके सिंह
वीके सिंह ने कहा, ‘मारे गए 39 भारतीयों के अवशेषों को लाने के लिए मैं इराक के लिए निकल रहा हूं। वहां से आने के बाद पहले अमृतसर, फिर कोलकाता और फिर पटना जाकर उनके परिजनों को अवशेष सौंपूंगा। इस बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।’
सुषमा स्वराज ने की थी पुष्टि
बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में इस बात की पुष्टि की थी कि इराक के मोसुल से अगवा किए गए 39 भारतीयों को मार दिया गया था, जबकि एक खुद को बंग्लादेशी बताकर बच निकलने में कामयाब रहा।
अगवा किए जाने के 4 साल बाद इस तरह मौत की पुष्टि किए जाने से मारे गए नागरिकों के परिजनों को सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने डीएनए रिपोर्ट दिखाने की मांग की थी। इस मामले में परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात भी की थी।
Also Read : राज्यसभा में महाभियोग को मंजूरी न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी कांग्रेस
गौरतलब है कि भारतीयों की मौत की पुष्टि किए जाने के बाद से ही उनके अवशेषों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और अब विदेश राज्य मंत्री अवशेषों को लाने के लिए इराक के लिए निकल चुके हैं।
क्या था मामला?
खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने उत्तरी इराक के मोसुल शहर से 3-4 साल पहले करीब 39 भारतीयों को अगवा करके मार डाला था। बाद में उनके शवों को मोसुल के उत्तर-पश्चिम में बादुश नाम के गांव के नजदीक दफना दिया गया था। अगवा हुए वर्करों में ज्यादातर उत्तर भारत के थे और मोसुल के नजदीक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे थे। जब आतंकियों ने शहर पर कब्जा किया, उसी दौरान इन वर्करों को अगवा कर लिया।सर्च ऑपरेशन के दौरान पता चला कि बादुश के नजदीक एक टीले के पास कुछ शव दफनाए गए हैं।