विवेक तिवारी शूटआउट : आरोपी कॉस्टेबल के साथ खड़े हुए ये IPS
विवेक तिवारी और सिपाही प्रशांत चौधरी, दो ऐसे नाम जो पिछले दो दिन से हर एक की जुबान पर हैं। लखनऊ में हुए गोली कांड के बाद ये दोनों नाम दो पक्षों में भी बंट गए हैं। कोई सिपाही के फेवर में है तो कोई एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक के।
Also Read : विवेक तिवारी शूटआउट : आरोपी कॉस्टेबल के बचाव में एकजुट हुआ विभाग, शुरु की ये मुहिम
सोशल मीडिया (social media) पर तो प्रशांत चौधरी को बचाने के लिए मुहिम भी चल रही है। ऐसे में एक सवाल उठ रहा है कि क्यों सब एक आरोपी को बचाने में जुट गए हैं। इस सवाल का जबाव तो मिल नहीं रहा था कि तभी ये बात भी सामने आ गयी सभी की तरह गोमती नगर थाने में तैनात सीओ चक्रेश मिश्रा ने भी सिपाही की मदद की।
शुरू हुई ये मुहिम
आरोपी प्रशांत को बचाने के लिए कांस्टेबल रोहित पाल ने सोशल मीडिया पर पैसा जमा करने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशांत चौधरी की पत्नी का अकाउंट नंबर (20239363306) जारी किया गया है।
इसके साथ ही दूसरा अकाउंट(37217198730) किसी संदीप राणा के नाम का वायरल किया जा रहा है। इस अकाउंट में कांस्टेबल पैसा भेजकर उसका स्क्रीन शॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)