विश्वनाथ धाम कराता है यादगार और अतुलनीय अनुभव : श्रीश्री रविशंकर
विकसित भारत एंबेसडर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में जुटीं काशी नारी शक्तियां
वाराणसी में विकसित भारत एंबेसडर नारी शक्ति संवाद श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया. दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को सुबह 9.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुए. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के त्र्यंबकेश्वर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शहर की 350 से अधिक प्रमुख महिला हस्तियों ने भाग लिया.
Also Read : सीएचएस वाणिज्य वर्ग के लिये परीक्षा हुईं संपन्न, 15 मई को प्रोविजन की होंगे जारी
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले श्रीश्री रविशंकर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. ललिता घाट पर नौकाविहार किया. श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर से गुजरे हुए बाबा दरबार में शीश नवाया. विकसित भारत एंबेसडर नारी शक्ति संवाद में श्रीश्री रविशंकर ने महिला नेतृत्व वाले विकास, महिला सशक्तिकरण, आध्यात्मिकता, व्यवसायिक और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच नाजुक संतुलन पर चर्चा की. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नारी शक्ति को सशक्त बनाने में वर्तमान सरकार के प्रयासों की भी सराहना की. वर्ष 2047 तक विकसित भारत की यात्रा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण और स्टार्टअप उद्यमों से लेकर खेल तक विभिन्न क्षेत्रों में नारी शक्ति के व्यापक प्रभाव को साझा किया. इसके अतिरिक्त श्रीश्री रविशंकर ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की. उन्होंरने कहा कि यह विश्वीनाथ धाम न केवल काशी की सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाता है बल्कि आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके शिव भक्तों के लिए एक यादगार और अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है. वरिष्ठ अधिवक्ताऔ और टीम विकसित भारत एंबेसडर के मुख्य सदस्य हितेश जैन ने सभा में विकसित भारत एंबेसडर पहल की शुरुआत की. सभी से इस परिवर्तनकारी यात्रा में सहयोग करने का आग्रह किया. अंत में आर्ट आफ लिविंग के कलाकरों द्वारा भजन सुनाया गया.
नारी शक्ति का हुआ समागम
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण के त्रयम्बकेश्वर हाल में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान काशी की मातृशक्तियों का अद्भुत समागम देखने को मिला. विभिन्न महाविद्यालयों की महिला प्रोफ़ेसर, डाक्टर, चार्टरएकाउंटेंट, प्रिंसिपल, शिक्षाविद, विधि, कला, खेल, संगीत, नृत्य, उद्यमी, व्यापार क्षेत्र, एनजीओ सहित विविध क्षेत्र की उत्साही नारी शक्ति ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम संयोजक व धन्यवाद ज्ञापन नारी जागरण पत्रिका की संपादक मीना चौबे ने किया. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, वैभव कपूर, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.