57 घंटे कुकिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कहते हैं किसी भी काम को करने के लिए आपके अंदर जुनून है तो आप उस काम के जरिए एक इतिहास अपने पीछे छोड़ सकते हैं। जबभी किसी ने पूरी शिद्दत के साथ काम को अंजाम दिया है तब-तब एक नया इतिहास लिखा गया है। चाहे वो किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो।
कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है विष्णु मनोहर ने। मनोहर ने लगातार 57 घंटे कुकिंग कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस तरह के काम को तभी अंजाम दिया जा सकता है जब आप के अंदर स काम को लकर गहरी आस्था होगी।
इस लगन को देखते हुए विष्णु का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत की। आपको बता दें ये लांगेस्ट कुकिंग मैराथन का आयोजन 21 अप्रैल सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था।
Also read : दिव्यांग प्राची ने IIM अहमदाबाद में दाखिला लेकर पेश की मिसाल
जहां उन्होंने 22 अप्रैल की मध्यरात्रि को 40 घंटे का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया जो अमेरिका के बैंजामिन जे पेरी के नाम दर्ज था। शेफ विष्णु मनोहर ने ये कारनामा कर साबित कर दिखाया कि खुद को साबित करने के लिए एग्जाम में अच्छे नम्बर की नहीं बल्कि ‘पैशन’ की जरूरत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)