भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इससे पहले लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी। इस जीत से फैंस में उम्मीद जगी थी कि इस मैच में टीम इतिहास रचेगी।
लेकिन लीड्स टेस्ट की पहली ही पारी में टीम इंडिया की हालत खस्ता दिखाई दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया महज 78 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली 17 गेदों में केवल 7 रन बनाकर गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए।
इसके साथ ही विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी सवाल उठने लग गए है। लीड्स टेस्ट की पहली इनिंग के साथ ही विराट कोहली को कुल 50 इनिंग्स हो गई हैं, जब उनका आखिरी शतक आया था।
कोहली ने आखिरी शतक-
बता दें कि कोहली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 2019 नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट मैच के दौरान ठोका था। वनडे में अपना आखिरी शतक कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध जड़ा था।
मालूम हो कि कोहली अपने करियर में अब तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 सैकड़े लगाए हैं। इसके बाद से ही कोहली के फैंस उनसे शानदार पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
कोहली के फैंस का दिल तोड़ने वाले आंकड़े-
विराट कोहली के तिहरे अंक यानी सैकड़े में पहुंचने की असफलता का अर्धशतक पूरा हो चुका है। कोहली लगातार 50 अंतरराष्ट्रीय पारियों (तीनों फॉर्मेट) में शतक लगाने में नाकाम रहा है। उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद से कोहली ने 18 टेस्ट पारियां में बल्लेबाजी की, लेकिन सैकड़ा नहीं जमा पाए।
कोहली ने पिछली 14 वनडे पारियों में कोई सेंचुरी नहीं बनाई। इसके अलावा 17 टी20 पारियों में भी वह सूखा खत्म नहीं कर सके। वहीं, कोहली के पिछले शतकीय सूखे की बात करें तो वह 25 पारियों तक चला था, मगर अब यह आंकड़ा डबल हो गया है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनना चाहतें हैं T-20 में परमानेंट ओपनर, क्या है कप्तान की प्लानिंग ?
यह भी पढ़ें: 13 साल बेमिसाल : कोहली ने आज ही किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, जानें कैसा रहा उनका करियर