जल्द ही रचा सकते हैं विराट-अनुष्का शादी
कई घटनाओं के बाद यह साफ़ हो गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी करने वाले हैं। कुछ ही दिन पहले कोहली ने क्रिकेट से लंबा विराम लिया था। हालांकि डेट्स का खुलासा नहीं हो पा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दोनों भव्य तरीके से शादी करेंगे। अभी तक इसमें बाहरी गेस्ट को न्यौता नहीं दिया गया है। फंक्शन में दोनों परिवारों के लोग ही शामिल होंगे। जानकारी से पता चल रहा हैं कि ये शादी भारत में न होकर इटली में होगी।
Also Read: थाने में विधायक ने क्या कहा कि सब हुए भावुक, देखे वीडियो
इस बीच अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने शादी की चर्चाओं को खारिज किया है। हालांकि अभी तक विराट की ओर से किसी तरह का खंडन सामने नहीं आया है। 9,10, 11 या 12 दिसंबर को सगाई-शादी की रस्में निभाई जा सकती हैं।
Also Read: फैजाबाद में मुस्लिमों ने विरोध कर मस्जिदों में फहराया काला झन्डा
दोनों परिवारों ने कराए टिकट बुक
जानकारी के मुताबिक विराट कोहली, अनुष्का शर्मा के परिवार के सदस्यों के इटली के टिकट बुक हो गए हैं। शादी में बहुत ही खास करीबियों को न्योता दिया गया है, जिसमे से ज्यादातर लोग रिश्तेदार ही हैं।
Also Read: भाई वाह…यहां अपराधियों को मिलती हैं 5 स्टार लग्जरी सुविधायें
अभी तक किसी क्रिकेटर को न्यौता नहीं
सूत्रों के मुताबिक विराट की सगाई-शादी बेहद निजी आयोजन है। इसमें किसी भी क्रिकेटर या सेलिब्रिटी को आमंत्रित नहीं किया गया है। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 21 दिसंबर को एक भव्य आयोजन का न्यौता दोस्तों और शुभचिंतकों को भेजा जा रहा है। इसे विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Also Read: दुनिया को मोहसिन के जवाब का इंतज़ार
सब्यसाची डिजाइनर करेगी ड्रेस डिज़ाइन
शादी इटली के मिलान शहर में होगी। जानकारी के मुताबिक़ 21 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन रखा गया है। डिजायनर सब्यसाची अनुष्का और विराट की ड्रेस डिजाइन कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने इस चर्चित कपल से मुलाकात भी की थी।
Also Read: बारिश के बीच शशि कपूर को अंतिम विदाई देने उमड़ा बॉलिवुड
शादी की चर्चा कि यहाँ से हुई शुरुवात
क्रिकेटर विराट कोहली ने दिसंबर में होने वाले श्रीलंका टूर से छुट्टी लेने के लिए अर्जी दी थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कप्तान कोहली अनुष्का संग सगाई करने वाले हैं। दरअसल, दिसंबर में श्रीलंका में टेस्ट मैच सीरीज प्रस्तावित थी। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में न खेलने के लिए बीसीसीआई को छुट्टी की अर्जी दी थी। उन्होंने खुद ही सीरीज से छुट्टी मांगी थी। इस छुट्टी का कारण पूछे जाने पर उन्होंने इसे ‘पर्सनल’ बताया था।