गाजीपुर में किन्नरों का उग्र प्रदर्शन, साथी की हत्या से थे नाराज, बस पर पथराव, चक्काजाम
यूपी के गाजीपुर में किन्नर हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर साथियों ने दूसरे दिन सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया. साथी की हत्या से नाराज किन्नर चोचकपुर तिराहा के पास सड़क पर उतर आए और बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी. पथराव कर सड़क से गुजर रही एक बस का शीशा भी क्षतिग्रस्तय करने के साथ वाराणसी-गाजीपुर हाइवे जाम कर दिया. दस मिनट तक हाइवे रहा जाम.
इसके बाद किन्नरों ने थाने पहुंचकर आला अफसरों की बात करने की मांग करने लगे. वहीं, किन्नर अखाड़ा की वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां ने भी मामले की जानकारी ली. साथ ही प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. चार गाड़ियों से आजमगढ़ के किन्नर बडी संख्यां में गाजीपुर पहुंचे थे.
साथी की गोलियों से था भूना
नंदगंज बाजार स्थित चोचकपुर तिराहे पर बीते रविवार को पैदल आए बदमाशों ने दूसरी मंजिल स्थित दुकान पर कपड़ा खरीद रहे किन्नर के सिर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. दो गोली सिर में मारने के बाद बेखौफ होकर सीढ़ी से उतरे और दो स्थानों पर फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. सरेआम हुई वारदात से बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा. दहशतजदा सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. घटना से गुस्साए लोगों ने घटना स्थल के सामने चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर 20 मिनट में माहौल शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी हर्ष उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे अपने ड्राइवर मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आशीष कुमार के साथ स्कार्पियो से चोचकपुर तिराहे पर पहुंचा. वहां दूसरी मंजिल स्थित कृष्णा मेंस वियर की दुकान पर कपड़े की खरीदारी कर रहा था. इसी दौरान दो युवक दुकान में पहुंचे और गंगा के सिर में ताबड़तोड़ दो गोली मार दी; इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
Also Read: वाराणसी में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शार्ट सर्किट से लगी आग, फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
रेकी कर घटना को दिया अंजाम
बदमाशों ने साजिश के तहत रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि गंगा किन्नर की हर गतिविधियों की जानकारी बदमाशों को थी. दोपहर ढाई बजे बदमाशों को सटीक जानकारी मिली थी कि गंगा किन्नर किस दुकान पर है. वे आसानी से पैदल ही उस दुकान पर पहुंचे. दुकान पर पहुंच कर एक बदमाश ने जींस-पैंट खरीदने की बात कही. दुकानदार जींस दिखाने के लिए पीछे घुमा ही था कि कपड़ा देख रहे गंगा को पकड़कर बदमाशों ने सिर में गोली मार दी.