यूपी के बहराइच में बढ़ी हिंसा, उपद्रवियों ने अस्पताल-शोरूम समेत कई घर फूंके…

बहराइच: बहराइच में कल दुर्गा विसर्जन के बाद हुई हिंसा का विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है. हिंसा कल थमने के बाद के बाद आज एक बार फिर बढ़ने लगी है. शहर ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है. इसको देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. दूसरी ओर इस दौरान उपद्रवियों ने कई शोरूम, घर समेत अस्पताल में तोड़फोड़ कर उसे फूंक डाले .

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल ने लिया बड़ा रूप

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल ने अब बड़ा रूप ले लिया है. इसके चलते आज एक बार फिर जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की. एक बाइक के शोरूम और एक अस्पताल में आग लगा भी दी गई है. साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है.

इसके अलावा शहरी इलाकों से बढ़ती हुई ये हिंसा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ गई है. इसमें कई घर जलाए गए हैं. वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने अब तक 30 उपद्रवियों को हिंसा के आरोप में हिरासत में लिया है. सीएम योगी के निर्देश पर एसीएस होम एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा छह कंपनी पीएसी बहराइच भेजी गई है.

प्रियंका गांधी ने की जनता से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील

बहराइच मामले में नेताओं ने भी जनता से शांति बनाने की अपील की है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर जनता से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बहराइच ( उत्तर प्रदेश) में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.

‘यह दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना है’

बहराइच हिंसा पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “मैं बहराइच के निवासियों और समाज के सभी वर्गों से अपील करता हूं कि वे वहां शांति बहाल करने में योगदान दें. यह दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना है. अगर पुलिस की तैयारी ठीक होती तो ऐसी घटना नहीं होती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था और लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखना सीएम और प्रशासन की जिम्मेदारी है.

ALSO READ : खौफ में सलमान… लॉरेंस बिश्नोई ने कायम किया डर का माहौल

पुलिस ने लिया लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा…

बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया. महासी के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ALSO READ : बीएचयू के सेवानिवृत्त शिक्षकों में पेंशन की जगी आस, पीएम से लगाई गुहार

घटना पर SP का बयान…

बहराइच की घटना पर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला कहती हैं कि “हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं. हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में है. वहीं बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा कि “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं…”