वोटिंग के दौरान हिंसा, चली गोलियां मचा बवाल….
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज वोटिंग की जा रही है. इसके दौरान कई सीटों पर कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. बीती रात इंदौर में हुए दंगे के बाद मुरैना में भी हिंसा को अंजाम दिया गया. दो गुटों ने मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ के पास पथराव करने के साथ – साथ लगातार गोलीबारी किए जाने की भी जानकारी मिल रही है. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है लेकिन हिंसा में एक व्यक्ति गंभीर से जख्मी हुआ है.
कुछ सीटों पर हुई हिंसा के बाद मध्य प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 200 सीटों पर मतदान जारी है. बताया गया कि आज सुबह दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 148 पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ और कुछ लोगों ने मुंह पर कपड़ा लपेटकर पथराव शुरू कर दिया. दोनों पक्षों द्वारा गोलीबारी की गई. इस हिंसा के बाद वहां भगदड़ मच गई. विरोधियों को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत बाहर निकाला और बूथ की सुरक्षा बढ़ा दी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी
कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, जख्मी अस्पताल में हिंसा में एक मतदाता के जख्मी होने के बाद उसे क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, हिंसा भड़कते ही वहां तैनात सुरक्षाबलों ने फौरी कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से हिंसा पर काबू पा लिया जिससे सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया जारी रही . इसके अलावा मतदातों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. दूसरी ओर दिमनी विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इसी सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी चुनाव लड़ रहे है.
उपद्रवियों को खदेड़, मतदान है जारी
हिंसा पर जानकारी देते हुए डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि, ”यह संवेदनशील बूथ है। यहां बीएसएफ को लभी तैनात किया गया है. आज सुबह यहां दो पक्षों में विवाद और पथराव की सूचना मिली थी. तत्काल पुलिस ने पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा. अब शांतिपूर्व मतदान चल रहा है. डीएसपी ने कहा कि कुछ गांव वालों का कहना है कि गोलीबारी हुई है, लेकिन अभी इसकी पु्ष्टि नहीं हुई है”
also read : नहाय – खाय के साथ छठ पूजा आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और महत्व
इंदौर में भाजपा और कांग्रेस नेताओं की भिड़ंत
इससे पहले देर रात इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने भंवरकुआं थाने के बाहर जुटकर हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इस हिंसा पर भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का दावा है कि, राऊ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के सदस्य धमका रहे थे, जिससे बहस हुई. दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि, राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदान से पहले भाजपा कार्यकर्ता लोगों को शराब, कम्बल और पाजेब बांट रहे थे. उनका दावा था कि एक कांग्रेस नेता को भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन चीजों को बांटे जाने का विरोध करने पर पीटकर घायल कर दिया. पुलिस एक अधिकारी के अनुसार भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.