विनेश को मिल सकता है मेडल ! अब तक इतने देश और एथलीट हुए अयोग्य….

0

Paris Olympic 2024: भारतीय रेसलर और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) आमने-सामने हैं. इनका एक केस कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में चल रहा है, जिस पर आज रात को फैसला आना है. यह फैसला रात करीब 09: 30 बजे आएगा. लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि UWW अब उस नियम में बदलाव करने जा रहा है.

कोर्ट में चल रहा केस…

बता दें कि पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था. इससे पहले की मैच शुरू हो पाता उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. इसका कारण रहा कि ओलंपिक फाइनल के मैच पहले विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था. इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया था जिस पर आज फैसला आना है. कहा जा रहा है अगर फैसला उनके पक्ष में आता है तो विनेश को सिल्वर मेडल संयुक्त रूप से मिल जाएगा लेकिन उसके पहले UWW नियम में बदलाव करने जा रहा है.

Here's what Vinesh Phogat revealed to court about her weight issue at Paris  Olympics - The Economic Times

बदल सकता है पहलवानों के वजन का नियम….

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड रेसलिंग में जो पहलवानों के वजन का नियम है, उसमें कुछ बदलाव हो सकता है. इसके बदलाव पर वर्ल्ड रेसलिंग संस्था विचार कर रही है. दूसरी ओर नियम में क्या बदलाव होंगे उसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इस खिलाडी को डिसक्वालिफाई के बाद मिला है मेडल

बता दें कि महिला 5 किलोमीटर रेस में केन्या की रेसर्स ने गोल्ड और सिल्वर जीता था. गोल्ड पर बीट्राइस चेबेट और सिल्वर पर फेथ किपयेगॉन ने कब्जा किया था. जबकि, नीदरलैंड्स की सिफान हसन ने ब्रॉन्ज जीता था. इसमें किपयेगॉन को डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. ओलिंपिक कमिटी ने बताया कि किपयेगॉन ने गुडाफ सेगे को टक्कर मारी थी. दवा किया गया कि जब दो लैप बाकी थे तब गुडाफ आगे थे. लेकिन कुछ देर बाद ही किपयेगॉन को डिसक्वालिफाई कर दिया गया.

Hassan and Kipyegon run in same opening heat of the 5,000 at worlds,  treating it like a final | AP News

डिसक्वालिफिकेशन के खिलाफ किपयेगॉन ने अपील की. डिसक्वालिफिकेशन पर बीट्राइस चेबेट ने बताया कि इथियोपिया की गुडाफ सेगे, फेथ किपयेगॉन के ट्रैक पर आ गई थीं. इसलिए किपयेगॉन ने सेगे को ये ‘धक्का न दें’ कहने के लिए हाथ मारा था. इसी दौरान किपयेगॉन का बैलेंस बिगड़ गया और उन्होंने ट्रैक से बाहर निकलने से बचने की कोशिश की. इसके बाद उनका डिसक्वालिफिकेशन रद्द किया गया और उन्हें सिल्वर मेडल दिया गया.

ओलिंपिक में अब तक इतने खिलाड़ी हुए डिसक्वालिफ़ी…

ओलंपिक
एथलीट
देश
आयोजन
1904 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
जैक एगन
संयुक्त राज्य अमेरिका
मुक्केबाजी, पुरुष लाइटवेट (Z)
मुक्केबाजी, पुरुष वेल्टरवेट (Z)
1948 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
घुड़सवारी टीम (गेहनॉल पर्सन)
स्वीडन
घुड़सवारी, टीम ड्रेसेज (Z)
1968 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
आधुनिक पेंटाथलॉन टीम (हंस-गुन्नार लिलजेनवाल)
स्वीडन
आधुनिक पेंटाथलॉन, टीम
1972 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
बख़्वाइन बुयदा
मंगोलिया
जूडो, पुरुष 63 किग्रा (एक्स)
साइक्लिंग टीम (एड वैन डेन होक)
नीदरलैंड
साइकिलिंग, पुरुष टीम टाइम ट्रायल (X)
जैमे हुएलामो
स्पेन
साइकिलिंग, पुरुषों की व्यक्तिगत सड़क दौड़ (X)
रिक डेमोंट
संयुक्त राज्य अमेरिका
तैराकी, पुरुषों की 400 मीटर फ़्रीस्टाइल
1976 शीतकालीन ओलंपिक
गैलिना कुलकोवा
सोवियत संघ
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, महिला 5 किमी
1976 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
वैलेन्टिन ख्रीस्तोव
बुल्गारिया
भारोत्तोलन, पुरुष 110 किग्रा
ब्लागॉय ब्लागोएव
भारोत्तोलन, पुरुष 82.5 किग्रा
ज़बिग्नेव काज़मारेक
पोलैंड
भारोत्तोलन, पुरुष 67.5 किग्रा
1984 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
मार्टी वैनियो
फिनलैंड
एथलेटिक्स, पुरुष 10,000 मीटर
टॉमस जोहानसन
स्वीडन
कुश्ती, पुरुष ग्रीको-रोमन +100 किग्रा
1988 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
मिट्को ग्रेब्लेव
बुल्गारिया
भारोत्तोलन, पुरुष 56 किग्रा
एंजेल गुएनचेव
भारोत्तोलन, पुरुष 67.5 किग्रा
बेन जॉनसन
कनाडा
एथलेटिक्स, पुरुष 100 मीटर
एन्डोर शांज़ी
हंगरी
भारोत्तोलन, पुरुष 100 किग्रा
केरिथ ब्राउन
ग्रेट ब्रिटेन
जूडो, पुरुष 71 किग्रा
1992 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
इब्रागिम समदोव
एकीकृत टीम
भारोत्तोलन, पुरुष 82.5 किग्रा (X, Z)
2000 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
आशोट डेनियलयान
आर्मीनिया
भारोत्तोलन, पुरुष +105 किग्रा
इज़ाबेला ड्रेगनेवा
बुल्गारिया
भारोत्तोलन, महिला 48 किग्रा
इवान इवानोव
भारोत्तोलन, पुरुष 56 किग्रा
सेवदालिन मिनचेव
भारोत्तोलन, पुरुष 62 किग्रा
जिमनास्टिक्स टीम (डोंग फांगशियाओ)
चीन
जिमनास्टिक्स, महिला कलात्मक टीम ऑल-अराउंड (Z)
अलेक्जेंडर लीपोल्ड
जर्मनी
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 76 किग्रा
आंद्रेया राडुकन
रोमानिया
जिमनास्टिक्स, महिला कलात्मक व्यक्तिगत सर्वांगीण
मैरियन जोन्स
संयुक्त राज्य अमेरिका
एथलेटिक्स, महिला 100 मीटर (X)
एथलेटिक्स, महिला 200 मीटर
एथलेटिक्स, महिलाओं की लंबी कूद
रिले टीम (एंटोनियो पेटीग्रू, जेरोम यंग)
एथलेटिक्स, पुरुषों की 4 × 400 मीटर रिले
लांस आर्मस्ट्रांग
साइकिलिंग, पुरुषों का रोड टाइम ट्रायल (X)
2002 शीतकालीन ओलंपिक
एलेन बैक्सटर
ग्रेट ब्रिटेन
अल्पाइन स्कीइंग, पुरुष स्लैलम
ओल्गा दानिलोवा
रूस
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, महिलाओं की 5 किमी + 5 किमी संयुक्त पर्स्यूट
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, महिलाओं की 10 किमी क्लासिकल
लारिसा लाज़ुटिना
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, महिलाओं की 30 किमी क्लासिकल
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, महिलाओं की 15 किमी फ्रीस्टाइल मास स्टार्ट
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, महिलाओं की 5 किमी + 5 किमी संयुक्त पर्स्यूट
जोहान मुहलेग
स्पेन
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, पुरुषों की 50 किमी क्लासिकल
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, पुरुषों की 30 किमी फ्रीस्टाइल
क्रॉस कंट्री स्कीइंग, पुरुषों की 10 किमी + 10 किमी संयुक्त पर्स्यूट
2004 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
इवान त्सिखान
बेलोरूस
एथलेटिक्स, पुरुषों की हैमर थ्रो (X)
इरीना यात्चेंको
एथलेटिक्स, महिला डिस्कस थ्रो
फिगर स्केटिंग टीम (कामिला वलीवा)
जर्मनी
घुड़सवारी, टीम शो जंपिंग
लियोनिदास सबानीस
ग्रीस
भारोत्तोलन, पुरुष 62 किग्रा
एड्रियन एनुस
हंगरी
एथलेटिक्स, पुरुषों की हैमर थ्रो
रोबर्ट फ़ज़ेकास
एथलेटिक्स, पुरुषों की डिस्कस थ्रो
फ़ेरेनक ग्युरकोविक्स
भारोत्तोलन, पुरुष 105 किग्रा
वॉटरफोर्ड क्रिस्टल (घोड़ा; सियान ओ’कॉनर सवार)
आयरलैंड
घुड़सवारी, व्यक्तिगत शो जंपिंग
इरीना कोरज़ानेंको
रूस
एथलेटिक्स, महिला शॉटपुट
स्वेतलाना क्रिवेल्योवा
एथलेटिक्स, महिला शॉटपुट (X)
ओलेग पेरेपेटचेनोव
भारोत्तोलन, पुरुष 77 किग्रा
युरी बिलोनोह
यूक्रेन
एथलेटिक्स, पुरुषों की शॉटपुट
रोइंग टीम (ओलेना ओलेफिरेंको)
नौकायन, महिलाओं की क्वाड्रपल स्कल्स
टायलर हैमिल्टन
संयुक्त राज्य अमेरिका
साइकिलिंग, पुरुषों की रोड टाइम ट्रायल
2006 शीतकालीन ओलंपिक
ओल्गा पिलेवा
रूस
बैथलॉन, महिला व्यक्तिगत
2008 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
तिगरान गेवोर्ग मार्टिरोस्यान
आर्मीनिया
भारोत्तोलन, पुरुष 69 किग्रा
विटाली रहीमोव
आज़रबाइजान
कुश्ती, पुरुष ग्रीको-रोमन 60 किग्रा
रशीद रामजी
बहरीन
एथलेटिक्स, पुरुष 1500 मीटर
अक्साना मियांकोवा
बेलोरूस
एथलेटिक्स, महिला हैमर थ्रो
नतालिया मिखनेविच
एथलेटिक्स, महिला शॉटपुट
आंद्रेई रयबाकौ
भारोत्तोलन, पुरुष 85 किग्रा
आंद्रेई मिखनेविच
एथलेटिक्स, पुरुषों की शॉटपुट
नास्तासिया नोविकावा
भारोत्तोलन, महिला 53 किग्रा
नादजेया ओस्तापचुक
एथलेटिक्स, महिला शॉटपुट
लियू चुनहोंग
चीन
भारोत्तोलन, महिला 69 किग्रा
काओ लेई
भारोत्तोलन, महिला 75 किग्रा
चेन ज़ियाक्सिया
भारोत्तोलन, महिला 48 किग्रा
यारेलिस बरियोस
क्यूबा
एथलेटिक्स, महिला डिस्कस थ्रो
ह्रीसोपियि देवेत्ज़ी
ग्रीस
एथलेटिक्स, महिलाओं की ट्रिपल जंप
डेविड रेबेलिन
इटली
साइकिलिंग, पुरुषों की सड़क दौड़
रिले टीम (नेस्टा कार्टर)
जमैका
एथलेटिक्स, पुरुषों की 4 × 100 मीटर रिले
इल्या इलिन
कजाखस्तान
भारोत्तोलन, पुरुष 94 किग्रा
इरीना नेकरासोवा
भारोत्तोलन, महिला 63 किग्रा
तैमूरज तिगियेव
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 96 किग्रा
मारिया ग्राबोवेत्स्काया
भारोत्तोलन, महिला +75 किग्रा
एसेट मम्बेटोव
कुश्ती, पुरुष ग्रीको-रोमन 96 किग्रा
किम जोंग-सू
उत्तर कोरिया
निशानेबाजी, पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल
निशानेबाजी, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल
घुड़सवारी टीम
(कैमिरो घोड़ा; टोनी आंद्रे हेन्सन सवार)
नॉर्वे
घुड़सवारी, टीम शो जंपिंग
रिले टीम (यूलिया चेरमोशांस्काया)
रूस
एथलेटिक्स, महिलाओं की 4 × 100 मीटर रिले
मारिया अबाकुमोवा
एथलेटिक्स, महिला भाला फेंक
ख़ासन बारोएव
कुश्ती, पुरुष ग्रीको-रोमन 120 किग्रा
तात्याना लेबेदेवा
एथलेटिक्स, महिलाओं की ट्रिपल जंप
एथलेटिक्स, महिलाओं की लंबी कूद
रिले टीम (अनास्तासिया कपाचिंस्काया, तात्याना फ़िरोवा)
एथलेटिक्स, महिलाओं की 4 × 400 मीटर रिले
मरीना शैनोवा
भारोत्तोलन, महिला 58 किग्रा
ख़ाद्ज़िमुरात अक्काएव
भारोत्तोलन, पुरुष 94 किग्रा
अन्ना चिचेरोवा
एथलेटिक्स, महिलाओं की ऊंची कूद
नादेज़्दा एव्स्त्युखिना
भारोत्तोलन, महिला 75 किग्रा
दिमित्री लापिकोव
भारोत्तोलन, पुरुष 105 किग्रा
तात्याना चेर्नोवा
एथलेटिक्स, महिला हेप्टाथलॉन
रिले टीम (डेनिस एलेक्सीव)
एथलेटिक्स, पुरुषों की 4 × 400 मीटर रिले
येकातेरिना वोल्कोवा
एथलेटिक्स, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़
आरा अब्राहमियन
स्वीडन
कुश्ती, पुरुष ग्रीको-रोमन 84 किग्रा (X, Z)
एल्वन अबेलेगेसे
टर्की
एथलेटिक्स, महिला 5000 मीटर
एथलेटिक्स, महिला 10000 मीटर
सिबेल ओज़कान
भारोत्तोलन, महिला 48 किग्रा
ल्यूडमिला ब्लोंस्का
यूक्रेन
एथलेटिक्स, महिला हेप्टाथलॉन
वासिल फेडोरीशिन
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 60 किग्रा
ओल्हा कोरोबका
भारोत्तोलन, महिला +75 किग्रा
नतालिया डेविडोवा
भारोत्तोलन, महिला 69 किग्रा
विक्टोरिया तेरेशचुक
आधुनिक पेंटाथलॉन, महिलाओं की आधुनिक पेंटाथलॉन
डेनिस युर्चेंको
एथलेटिक्स, पुरुष पोल वॉल्ट
आर्थर तैमाज़ोव
उज़्बेकिस्तान
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 120 किग्रा
सोसलान तिगिएव
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 74 किग्रा
2012 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
हृप्सिमे खुर्शुद्यान
आर्मीनिया
भारोत्तोलन, महिला +75 किग्रा
वैलेन्टिन ह्रिस्तोव
आज़रबाइजान
भारोत्तोलन, पुरुष 56 किग्रा
नादजेया ओस्तापचुक
बेलोरूस
एथलेटिक्स, महिला शॉटपुट
इरीना कुलेशा
भारोत्तोलन, महिला 75 किग्रा
मैरीना शकेरमानकोवा
भारोत्तोलन, महिला 69 किग्रा
डेविट मोड्ज़मानाश्विली
जॉर्जिया
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 120 किग्रा
ज़ुल्फ़िया चिनशानलो
कजाखस्तान
भारोत्तोलन, महिला 53 किग्रा
इल्या इलिन
भारोत्तोलन, पुरुष 94 किग्रा
मैया मानेज़ा
भारोत्तोलन, महिला 63 किग्रा
स्वेतलाना पोडोबेडोवा
भारोत्तोलन, महिला 75 किग्रा
जेवगेनिज शुक्लिन
लिथुआनिया
कैनोइंग, पुरुष सी-1 200 मीटर
अनातोली सिरिकु
मोलदोवा
भारोत्तोलन, पुरुष 94 किग्रा
क्रिस्टीना इओवु
भारोत्तोलन, महिला 53 किग्रा
रज़वान मार्टिन
रोमानिया
भारोत्तोलन, पुरुष 69 किग्रा
रोक्साना कोकोस
भारोत्तोलन, महिला 69 किग्रा
नताल्या अंत्युख
रूस
एथलेटिक्स, महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़
सर्गेई किरड्याप्किन
एथलेटिक्स, पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल
एलेना लश्मानोवा
एथलेटिक्स, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल
इवान उखोव
एथलेटिक्स, पुरुषों की ऊंची कूद
तात्याना लिसेन्को
एथलेटिक्स, महिला हैमर थ्रो
मारिया साविनोवा
एथलेटिक्स, महिला 800 मीटर
यूलिया ज़रीपोवा
एथलेटिक्स, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़
अप्ति औखादोव
भारोत्तोलन, पुरुष 85 किग्रा
अलेक्सांद्र इवानोव
भारोत्तोलन, पुरुष 94 किग्रा
ओल्गा कनिस्कीना
एथलेटिक्स, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल
येवगेनिया कोलोडको
एथलेटिक्स, महिला शॉटपुट
दरिया पिश्चलनिकोवा
एथलेटिक्स, महिला डिस्कस थ्रो
रिले टीम (एंटोनिना क्रिवोशपका, यूलिया गुशचिना, तात्याना फ़िरोवा, नताल्या अंत्युख)
एथलेटिक्स, महिलाओं की 4 × 400 मीटर रिले
स्वेतलाना त्सारुकेवा
भारोत्तोलन, महिला 63 किग्रा
नताल्या ज़बोलोटनाया
भारोत्तोलन, महिला 75 किग्रा
तात्याना चेर्नोवा
एथलेटिक्स, महिला हेप्टाथलॉन
स्वेतलाना शकोलिना
एथलेटिक्स, महिलाओं की ऊंची कूद
रुस्लान अलबेगोव
भारोत्तोलन, पुरुष +105 किग्रा
असली काकिर अलप्तेकिन
टर्की
एथलेटिक्स, महिला 1500 मीटर
गमज़े बुलुत
एथलेटिक्स, महिला 1500 मीटर
रिले टीम (टायसन गे)
संयुक्त राज्य अमेरिका
एथलेटिक्स, पुरुषों की 4 × 100 मीटर रिले
ओलेक्सी टोरोख्तिय
यूक्रेन
भारोत्तोलन, पुरुष 105 किग्रा
ओलेक्सांद्र प्यत्नित्स्या
एथलेटिक्स, पुरुष भाला फेंक
यूलिया कलिना
भारोत्तोलन, महिला 58 किग्रा
आर्थर तैमाज़ोव
उज़्बेकिस्तान
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 120 किग्रा
सोसलान तिगिएव
कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 74 किग्रा
2014 शीतकालीन ओलंपिक
टू-मैन (अलेक्जेंडर जुबकोव, एलेक्सी वोयेवोडा)
रूस
बॉबस्ले, दो-व्यक्ति
फोर-मैन (अलेक्जेंडर जुबकोव, एलेक्सी वोयेवोडा)
बॉबस्ले, चार-पुरुष
रिले टीम (एव्जेनी उस्त्युगोव)
बैथलॉन, पुरुष रिले (वाई)
रिले टीम (ओल्गा ज़ैत्सेवा)
बैथलॉन, महिला रिले
2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
निजात रहीमोव
कजाखस्तान
भारोत्तोलन, पुरुष 77 किग्रा (वाई)
इज़्ज़त आर्ट्यकोव
किर्गिज़स्तान
भारोत्तोलन, पुरुष 69 किग्रा
सेर्गेई टार्नोव्स्की
मोलदोवा
कैनोइंग, पुरुष सी-1 1000 मीटर
गैब्रियल सिंक्रियन
रोमानिया
भारोत्तोलन, पुरुष 85 किग्रा
मिखाइल अलोयान
रूस
मुक्केबाजी, पुरुष फ्लाईवेट
2018 शीतकालीन ओलंपिक
कर्लिंग टीम (अलेक्जेंडर क्रुशेलनिटकी)
रूस के ओलंपिक एथलीट
कर्लिंग, मिश्रित युगल
2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
रिले टीम (चिजिंडु उजाह)
ग्रेट ब्रिटेन
एथलेटिक्स, पुरुषों की 4 x 100 मीटर रिले
2022 शीतकालीन ओलंपिक
फिगर स्केटिंग टीम (कामिला वलीवा)
रूह
फ़िगर स्केटिंग, टीम इवेंट
2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक
भारत
50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More