सीएम योगी की जनसभा से पहले गोरखपुर में बवाल, फ़ोर्स तैनात

0

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल दौरे पर हैं, जहाँ वे लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। इस क्रम में वे देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में जनसभाएं करेंगे। लेकिन उससे पहले ही गोरखपुर में लोगों ने बवाल कर दिया और सड़क पर आकर जाम लगा दिया। पुलिस फ़ोर्स मौके पर तैनात है और ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर लगाया जाम:

भले ही प्रशासन ने पूरी सख्ती से ये आदेश दे रखे हों कि किसी भी हालत में आंबेडकर प्रतिमाओं को कुछ नहीं होना चाहिए, बावजूद इसके कहीं न कहीं इस तरह का मामला सामने आ ही जाता है। शुक्रवार को गोरखपुर के आदर्श नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में अंबेडकर मूर्ति पर अराजकतत्वों द्वारा कालिख पोत दी। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश की रैली में BJP की शिकायत करने पहुंचा ‘उपद्रवी’, मची भगदड़

ये है पूरा मामलाः

जानकारी के मुताबिक, खजनी थाना के उनवल चौकी अंतर्गत टेकवार चौराहे पर अंबेडकर मूर्ति लगी हुई है। गुरुवार रात अराजक तत्वो द्वारा मूर्ति पर काला पेंट पोत दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो वे आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। खजनी पुलिस सीसी फुटेज देख रही है, जिसमें 2 लड़के संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

लोगों ने की मांग

इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पूरी तरह खजनी बांसगांव की मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि बाबा भीम साहब आंबेडकर की मूर्ति को बदला जाए। घटनास्थल पर फ़ौरन ही आला अफसरों ने पहुँच भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More