वाराणसी में भेड़िये के हमले से ग्रामीण जख्मी, तलाश में जुटी टीम
वाराणसी में भी भेड़िये के आतंक ने दस्तक दी है.
उत्तरप्रदेश के तराई क्षेत्र के बाद अब वाराणसी में भी भेड़िये के आतंक ने दस्तक दी है. ताजा मामला मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव का है जहां सोमवार की रात भेड़िये के हमले से एक युवक घायल हो गया. इस दौरान मवेशी भी जख्मी हो गये. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर छानबीन की. भेड़ियों के आतंक की जानकारी होने के बाद लोगों में दहशत व्या प्तक है. लोगों की नींद भी हराम हो गयी.
पहले भैंस पर किया हमला
क्षेत्र के बंशीपुर (राजपुर) गांव के कैलाश यादव के घर के बाहर भैंस बंधी थी. इस बीच एक भेडिये ने उस पर हमला कर दिया. भैंस की आवाज सुनकर मवेशी पालक 22 वर्षीय नितेश यादव की नींद खुल गई और वह लाठी लेकर मौके पर दौड़ा. इस पर भेड़िया ने युवक पर भी हमला कर दिया. हमले में वह भी जख्मी हो गया. युवक की चीख- पुकार सुन कर एसकी बड़ी मां राजमनी यादव भी दौड़ी तो भेड़िया ने उनको भी दौड़ा लिया, जिससे वह सड़क पर गिर गईं.
Also Read- Rain Pattern: जलवायु परिवर्तन से बिगड़ा बरसात का मौसम
उनके दरवाजे पर बंधी दो भैंस व एक पड़िया पर हमला कर भेड़िया ने उनको भी घायल किया. यह देख परिवार के सभी सदस्य शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर भेड़िया की तरफ दौड़े. लोगों को देखकर भेड़िया धान के खेत की तरफ भाग निकला.
गांव में दहशत
परिजनों ने इसकी सूचना पीआरवी 112 नंबर और खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव को दी. भेड़िये के हमले की खबर से गांव में दहशत का माहौल हो गया. इधर, फोर्स के साथ पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ग्रामीणों के साथ देर रात तक भेड़िया की तलाश में लग रही. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक धान के खेत में तीन की संख्या में भेड़िये दिखाई पड़े.
Also Read- असम के सीएम का बड़ा दावा, बोले- झारखंड कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक हमारे संपर्क में
बता दें कि इस समय प्रदेश के कई जिलों में भेडियों का आतंक है. अब तक कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं. वन विभाग इन्हें पकडने के लिए वृहद अभियान भी चला रही है.