विक्रांत मैसी ने फिल्म इंड्रस्ट्री से लिया सन्यास, कहा- ”2025 में होगी आखिरी मुलाकात…”

0

मिर्जापुर, हसीन दिलरूबा और 12 फेल जैसी तमाम फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाले बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की पोस्ट ने हर किसी को चौंका दिया है और यह उनके फैन्स को बड़ा धक्का देने वाला काम किया है. जी हां, विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर आज एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

इस पोस्ट में विक्रांत मैसी ने लिखा है कि, ”एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू. इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.” आपको बता दें कि, विक्रांत ने यह चौंका देने वाला फैसला उस समय पर लिया है जब उनका कैरियर सफलता के पीक पर है.

सोशल मीडिया पोस्ट में किया सन्यास का ऐलान…

विक्रांत मैसी ने बीते रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने सन्यास का ऐलान करते हुए लिखा है कि, “नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके अमिट सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब रिकेलिब्रेट करने और घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू, इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.”

विक्रांत के इस फैसले पर फैन्स ने दिए ये रिएक्शन

विक्रांत से सन्यास वाले पोस्ट ने उनके फैन्स को गहरा धक्का दिया है, जिसको लेकर उनके फैन्स ने कमेंट में दुख जताया है. इसमें एक फैन ने लिखा है कि, आख़िरकार, बॉलीवुड अंकल आपको रिटायर होने के लिए मजबूर कर रहे हैं ?, वहीं दूसरे फैन ने लिखा है कि, आप बॉलीवुड के अगले इमरान खान क्यों बनना चाहते हैं, हमने पहले ही एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने परिवार को चुना. तीसरे फैन ने लिखा है कि, भाई आप चरम पर हैं…आप ऐसा क्यों सोचते हैं. वहीं एक और फैन ने लिखा है कि, ऐसा मत करो भाई. एक और फैन ने लिखा है कि, आप ऐसा क्यों करेंगे..? आपके जैसा शायद ही कोई अभिनेता हो हमें कुछ अच्छे सिनेमा की जरूरत है.

कौन है विक्रांत मैसी और कैसा रहा उनका कैरियर ?

विक्रांत मैसी (जन्म 3 अप्रैल 1987) एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं. विक्रांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 में टेलीविजन शो “कहां हूं मैं” से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया, जिनमें “धर्म वीर”, “बालिका वधू”, “बाबा ऐसा वर ढूंढो” और “क़ुबूल है” शामिल हैं. विक्रांत की फिल्मी यात्रा की शुरुआत फिल्म “लुटेरा” से हुई, जिसमें उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई. इसके बाद वह “दिल धड़कने दो” और “हाफ गर्लफ्रेंड” जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आएं. हालांकि, उनकी असल पहचान 2017 में आई फिल्म “ए डैथ इन द गंज” से बनी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (समीक्षकों द्वारा) के लिए नामांकन मिला था.

इसके बाद विक्रांत को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सफलता मिली. उन्होंने 2018 में “मिर्ज़ापुर” वेब शृंखला के पहले सीज़न में मुख्य भूमिका निभाई, जो बहुत ही पॉपुलर हुई. इसके अलावा उन्होंने “क्रिमिनल जस्टिस” (2019) और “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल” के दूसरे सीज़न में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. विक्रांत ने 2020 में दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म “छपाक” में भी काम किया, जो तेजाबी हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित थी. इसके बाद उन्होंने यामी गौतम के साथ फिल्म “गिन्नी वेड्स सनी” में काम किया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई.

Also Read:  ED ने राज कुंद्रा के ठिकानों पर मारी रेड, पोर्नोग्राफी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई…

12 फेल ने दिलाई पहचान…

विक्रांत ने अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ और पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उन्होंने लगातार बेहतरीन फिल्में कीं और दर्शकों का दिल जीतते गए. विक्रांत ने कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन “12वीं फेल” उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार की सच्ची कहानी को बेहद सादगी और ईमानदारी से पेश किया. उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि, उन्होंने हर दर्शक का दिल छू लिया. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना हुई और उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More